RIL ने की नए चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर की नियुक्ति
RIL ने की नए चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर की नियुक्तिSocial Media

RIL ने की नए चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर की नियुक्ति, इस तारीख से संभालेंगे अपना पद

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) द्वारा कंपनी के शीर्ष डिपार्टमेंट में बदलाव करने का ऐलान किया है। इस बदलाव के बाद कंपनी में नए चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर की नियुक्ति की गई है।
Published on

राज एक्सप्रेस। आज भारत में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) का नाम ऐसा है जिसे हर कोई जनता है। उनसे जुड़ी या उनकी कंपनी से जुड़ी कोई भी खबर जंगल में aag की तरह फैलती है। चाहे वो कोई छोटी खबर हो या बड़ी। वहीँ, अब यह खबर सामने आई है कि, Reliance Industries द्वारा कंपनी के शीर्ष डिपार्टमेंट में बदलाव करने का ऐलान किया है। इस बदलाव के बाद कंपनी में नए चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर की नियुक्ति की गई है।

दरअसल, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) द्वारा शनिवार को कंपनी में नए चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (Chief Financial Officer) की नियुक्ति की है। इस पद के लिए कंपनी ने श्रीकांत वेंकटचारी (Srikanth Venkatachari) का नाम चुना है। हालांकि, वह कंपनी में अपना CFO का पद 1 जून 2023 से संभालेंगे। इस बारे में जानकारी कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना से सामने आई है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी की मानें तो, 'श्रीकांत वेंकटचारी 1 जून से Reliance Industries में CFO पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।' बता दें, वर्तमान समय में कंपनी में यह पद आलोक अग्रवाल संभाल रहे हैं और वेंकटचारी उनकी ही जगह लेंगे, जो कंपनी में 2005 से CFO हैं। आलोक अग्रवाल को प्रमोटश्रीकांत वेंकटचारी

आलोक अग्रवाल को किया प्रमोट :

बता दें, श्रीकांत वेंकटचारी के CFO पड़ सँभालने के बाद आलोक अग्रवाल को प्रमोट कर दिया जाएगा। वह प्रमोट होकर मुकेश अंबानी के सीनियर एडवाइजर बन जाएंगे। फिलहाल श्रीकांत वेंकटचारी कंपनी में अग्रवाल के साथ ज्वॉइट CFO की जिम्मेदारी संभाल रहे है। वे लगभग 14 साल से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। उनके अलावा आलोक अग्रवाल कंपनी से लगभग 30 साल से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कंपनी में CFO का पद 2005 में संभाला था। कंपनी के बोर्ड ने कंपनी को दिए उनके योगदान की काफी सराहना की है। इस मामले में कंकरी देते हुए Reliance Industries ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। इस प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, 'श्रीकांत वेंकटचारी ने ये साबित किया है कि वे आलोक अग्रवाल की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं। उनमें कंपनी के विकास में नए अध्याय जोड़ने की क्षमता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com