मात्र दो घंटे में बुक हुईं करोड़ों की बाइक,Revolt Intellicorp ने रोकी बुकिंग

Revolt Intellicorp कंपनी को मात्र दो घंटों में 50 करोड़ रुपये की बुकिंग मिल गई। ये बुकिंग इतनी थी कि, कंपनी को फिर अपनी बुकिंग ही रोकनी पड़ी। जबकि, कंपनी ने कुछ शहरों में ही बुकिंग शुरू की थी।
मात्र दो घंटे में बुक हुई करोड़ों की बाइक, Revolt Intellicorp ने रोकी बुकिंग
मात्र दो घंटे में बुक हुई करोड़ों की बाइक, Revolt Intellicorp ने रोकी बुकिंगSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ बड़ी-बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ही करती आरही थीं, लेकिन पिछले कुछ समय से लगभग कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख कर लिया है। ऐसे में भारतीय कंपनी 'रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प' (Revolt Intellicorp) ने पिछले कुछ में दो इलेक्ट्रिक बाइक्स लांच की थी। जिसकी बहुत काम समय में इतनी बुकिंग हुई कि, कंपनी को बुकिंग ही रोकनी पड़ गयी।

कंपनी को मिली 50 करोड़ रुपये की बुकिंग :

दरअसल, पिछले कुछ समय में भारत की ही वाहन निर्माता कंपनी रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प (Revolt Intellicorp) ने भारत में लंबे समय के बाद अपनी दो शानदार इलेक्ट्रिक बाइक्स लांच की थी। जिन्हे कंपनी ने आरवी-300 (RV-300) और आरवी-400 (RV-400) नाम से लांच किया था। हालांकि, कंपनी ने इसकी बुकिंग कुछ ही शहरों में शुरू की थी। इन बाइकों की बुकिंग 18 जून से फिर से शुरू की गई थी। जो कि सिर्फ दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए ही शुरू की गई थी। इतने शहरों में ही जब बुकिंग देखी गई तो मात्र दो घंटों में इन बाइक्स की इतनी बुकिंग हो गई कि, यदि इसकी कीमत का अंदाजा लगाए तो यह कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कंपनी को रोकनी पड़ी बुकिंग :

बताते चलें, RV-300 और RV-400 बाइकों को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये दोनों बाइक्स ना सिर्फ देश की पहली इलेक्ट्रिक बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली बाइकें हैं। इन दोनों बाइकों को स्मार्ट बनाने के लिए कंपनी ने रिवोल्ट मोबाइल फोन एप डेवलप किया है। यह एप रियल टाइम रेंज डिस्प्ले और बाइक से जुड़ी संभावित तकनीकी परेशानियों के बारे में पहले ही जानकारी मुहैया करा देता है। इनकी खासियत और कीमत को देखते हुए मात्र दो घंटे में ग्राहकों भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी को फिर से बाइक की बुकिंग रोकनी पड़ी।

दोनों बाइक्स की खासियत :

  • कंपनी द्वारा बाइक के लिए डेवलप की गई एप की मदद से बाइक को ट्रैक करने के साथ ट्रिप्स को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।

  • बाइक में एडिशनल एसेसरीज दी गई है जिसमे कनेक्टेड हेलमेट है जिसकी मदद से ‘रिवोल्ट स्टार्ट’ वॉइस कमांड देकर गाड़ी को स्टार्ट किया जा सकता है। इस हेलमेट को गूगल के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

  • परफॉर्मेंस देखी जाए तो इन बाइकों की रिमूवेबल बैटरी को कहीं भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

  • Revolt RV300 के साथ 1.5 kw की मोटर और 2.7 kw की बैटरी दी गई है।

  • बाइक की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर है।

  • ये बाइक (Revolt RV300) एक बार चार्ज करने पर रिवोल्ट आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक चलेगी।

  • Revolt RV300 में सीबीएस ब्रेक दिए गए हैं, फ्रंट में 240 mm डिस्क और रियर में 180 mm डिस्क ब्रेक हैं।

  • कंपनी ने Revolt RV300 को स्मॉकी ग्रे और न्योन ब्लैक कलर में पेश किया है।

  • RV300 के साथ स्पीड और रेंज को निर्धारित करने के लिए तीन अलग-अलग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं।

  • Revolt RV 400 एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक की दूरी तय कर पाने में सक्षम है।

  • Revolt RV 400 की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।

  • इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 की सबसे आकर्षक खूबी इसमें मौजूद चार प्री-लोडेड मोटरसाइकल साउंड्स हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार बाइक का साउंड सिलेक्ट कर सकते हैं।

  • Revolt RV 400 में कंपनी ने 3kW की मोटर और 3.24kW लिथियम आयन-बैटरी दी है।

Revolt RV300 की कीमत :

कंपनी ने Revolt RV300 की कीमत 94,999 रुपए रखी है। यदि ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं तो वह मात्र 7,199 रुपए का भुगतान करके इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं।

Revolt RV 400 की कीमत :

कंपनी ने Revolt RV 400 की कीमत 1.19 लाख रुपए रखी है। यदि ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं तो वह मात्र 7,999 रुपए का भुगतान करके इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com