Renault ने भारत में लांच किया 'Kwid' का नया फेसलिफ्ट मॉडल

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी 'Renault' (रेनो) ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार 'Kwid' (क्विड) के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लांच कर दिया है।
Renault ने भारत में लांच किया 'Kwid' का नया फेसलिफ्ट मॉडल
Renault ने भारत में लांच किया 'Kwid' का नया फेसलिफ्ट मॉडलSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

ऑटोमोबाईल। दुनियाभर में ऑटो मोबाईल सेक्टर के लिए पिछला साल काफी बुरा साबित हुआ है। वह चाहे भारत की कंपनी हो या भारत के बाहर की, क्योंकि, भारत के बाहर भी अनेक देशों में कई महीनों तक लगातार लॉकडाउन लागू रहा, जिससे ऑटो कंपनियां काफी नुकसान में चली गईं। हालांकि, अब धीरे-धीरे हर देश की कंपनी अपने नए नए वाहनों के द्वारा पटरी पर आती नजर आरही हैं। वहीं, फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी 'Renault' (रेनो) ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कार 'Kwid' (क्विड) के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लांच कर दिया है। कंपनी ने भारत में अपने 10 साल पूरे कर लिए है इसी मौके पर कंपनी के अपने ग्राहकों को तोहफे के रूप में नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है।

Kwid का फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत :

भारत में फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault की एंट्री लेवल कार Kwid सिर्फ अच्छी होने के लिए ही नहीं बल्कि बेहद ही कम कीमत और बेहतरीन माइलेज देने के लिए भी जानी जाती है। यह मार्केट में काफी पसंदीदा कार के तौर पर बिकती है। इन सबको देखते हुए ही कंपनी ने Kwid के नए फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार में कई बदलाव किए हैं जिसके बाद यह पिछले मॉडल की तुलना में कई ज्यादा बेहतर हो गई हैं। in बदलवों में आकर्षक स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन भी शामिल है। यदि आप इसको खरीदने का मन बना रहे हैं तो, जान लें इसकी कीमत कंपनी ने 4.06 लाख रुपये से लेकर 5.51 लाख रुपये तक तय की है। 5.51 लाख रुपये इसके टॉप मॉडल की कीमत है।

Kwid के फेसलिफ्ट मॉडल के फीचर्स :

  • कंपनी ने इसका डिज़ाइन, आकार और इंजन मैकेनिज्म पहले जैसा ही रखा है।

  • इस कार के सभी वेरिएंट डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ लांच किए गए हैं।

  • Kwid में ड्राइवर साइड पायरोटेक प्रीटेंशनर भी दिया गया है।

  • अन्य स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें रियर सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • नई 2021 Kwid का क्लाइंबर मॉडल अब डुअल-टोन कलर स्कीम- व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ में उपलब्ध है।

  • इसमें इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) के साथ रात के लिए IRVM दिया गया है।

  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर सीट आर्मरेस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं।

नई Kwid का इंजन :

कंपनी ने नई Kwid के इंजन में कोई भी बदलाव na करते हुए इसमें भी 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन दिया है। इसका 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन 54bhp की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं 1.0 लीटर इंजन 68bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com