ऑटोमोबाईल। दुनियाभर में ऑटो मोबाईल सेक्टर के लिए पिछला साल काफी बुरा साबित हुआ है। वह चाहे भारत की कंपनी हो या भारत के बाहर की, क्योंकि, भारत के बाहर भी अनेक देशों में कई महीनों तक लगातार लॉकडाउन लागू रहा, जिससे ऑटो कंपनियां काफी नुकसान में चली गईं। हालांकि, अब धीरे धीरे हर देश की कंपनी अपने नए नए वाहनों के द्वारा पटरी पर आती नजर आरही हैं। वहीं, फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी 'Renault' (रेनो) ने भारत में कुछ समय पहले अपनी एक एंट्री लेवल कार 'Kwid' (क्विड) को लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने अपनी कार फ्रांस में लॉन्च कर दी है। हालांकि, कंपनी ने वहां उसे Kwid नाम से लांच नहीं किया है।
फ़्रांस में लांच हुई Kwid :
भारत में Renault की एंट्री लेवल कार Kwid सिर्फ अच्छी होने के लिए ही नहीं बल्कि बेहद ही कम कीमत और बेहतरीन माइलेज देने के लिए भी जानी जाती है। यह मार्केट में काफी पसंदीदा कार के तौर पर बिकती है। इन सबको देखते हुए ही कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को फ्रांस में लॉन्च कर दिया गया है। यहां इसे कंपनी ने 'Dacia Spring' (डेशिया स्प्रिंग) नाम से पेश किया है। इसकी कीमत फ़्रांस में कंपनी ने 16,990 यूरो (भारतीय करेंसी में लगभग 15 लाख रुपये ) रखी है। जबकि भारत में इसकी कीमत 3.13 लाख है। कंपनी ने इसके दूर वेरिएंट की कीमत 18,490 यूरो (भारतीय करेंसी में लगभग 16 लाख रुपये ) रखी है।
'Dacia Spring' के फीचर्स :
फ़्रांस में लांच की गई 'Dacia Spring' एक इलेक्ट्रिक कार है।
ये कार सिंगल चार्ज में चलेगी 305km तक चलाई जा सकेगी।
Dacia Spring वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट-ड्यूटी व्हीकल्स टेस्ट प्रोसीजर (WLTP) के अनुसार यह एक कुल 230km की रेंज वाली कार है।
नई कार की WLTP सिटी रेंज 305km की है।
इस कार में एक 27.4kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 125Nm टार्क के साथ 44PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
फ्रांस में Dacia Spring को दो वैरिएंट में लांच किया गया है, जिसके निचले वेरिएंट में मैनुअल एसी, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम, एलईडी डीआरएल और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसी सभी फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं दूसरे वैरिएंट में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है।
इसे डीसी फास्ट चार्जिंग से केवल आधे घंटे में 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
नोट : Dacia ब्रांड को Renault का सिस्टर ब्रांड कहा जा सकता है, और दोनों कंपनियां एक-दूसरे के उत्पादों को रिबैज करती हैं।
चीन में भी लांच की कार :
बताते चलें, हाल ही में Renault ने चीन में भी Kwid को लांच किया था। वहां कंपनी ने इसे City-KZE नाम से लांच किया था। यहाँ भी कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक वर्जन ही लॉन्च किया था। जिसमें कंपनी ने 26.8kWh यूनिट का बैटरी पैक दिया है , जो पूरी तरह से चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेता है। बता दें, भारत में इस कार को 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। जिसकी कीमत 10 लाख के आसपास रखी जा सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।