दो हफ्ते से भी कम समय में ये ऐप भारत में हुआ काफी पॉपुलर

भारत सहित लगभग सभी देश चाइना और चाइना के सामान का बहिष्कार तेजी से कर रहे हैं। इसी के चलते भारत में इन दिनों एक एप्लीकेशन काफी पॉपुलर हो रही है।
'Remove China Apps' is quite popular app in India
'Remove China Apps' is quite popular app in IndiaSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। जब से कोरोना वायरस के चाइना से आने की बात सामने आई है और लद्दाख के बॉर्डर पर चाइना द्वारा की गई कार्यवाही से जुड़ी समस्याओं के बाद से भारत सहित लगभग सभी देश चाइना और चाइना के सामान का बहिष्कार कर रहे हैं। सभी चाइना का विरोध तेजी से कर रहे हैं। वहीं, अब लोग चाइना में बनी एप्लीकेशंस के इस्तेमाल पर रोक लगाने की बातें कर रहे हैं। इसी के चलते भारत में इन दिनों एक एप्लीकेशन काफी पॉपुलर हो रही है।

क्या करती है यह एप्लीकेशन :

भारत में चाइना में चाइना के प्रोडक्ट्स और मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile App) भारी मात्रा में मौजूद हैं। भारतीय लोगों ने चाइना के प्रोडक्ट्स और App का भहिष्कार करना तेजी से शुरू कर दिया है। इसलिए भरतीय लोग इन दिनों 'Remove China Apps' नामक एक एप्लीकेशन का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं जो यूजर के स्मार्टफोन में से इंस्टॉल्ड चाइना की ऐप्स को हटाने के का काम करती है। यह ऐप फिलहाल भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है। हजारों-लाखों लोग अब तक इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने फोन से चाइना की ऐप्स हटा चुके है। इसी कारण यह ऐप लगभग दो हफ्ते से कम समय में ही भारत में इतना अधिक पॉपुलर हो गया है।

हाल ही में लांच हुई ये ऐप :

बताते चलें, एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर Remove China Apps नामक यह ऐप हाल ही में लांच हुआ है। इस ऐप को जयपुर बेस्ड एक स्टार्टअप द्वारा 14 मई को लॉन्च किया है। बहुत कम समय में ही यह ऐप काफी पॉपुलर हो गई है। यह बहुत ही आसानी से चाइना की ऐप्स को डिटेक्ट करके उन्हें यूजर के स्मार्टफोन अनइंस्टॉल कर देता है। इसी के चलते यह ऐप गूगल प्ले स्टोर के टॉप फ्री चार्ट में रैंक कर रहा है। साथ ही इसे यूजर्स द्वारा 4.8 जैसी अच्छी रेटिंग भी मिल रही है। इतने कम समय में भी यह ऐप अब देश भर में 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड की जा चुकी है।

स्मार्टफोन्स में घेरता है कम जगह :

बताते चलें, ये ऐप वर्तमान में सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के यूजर्स के लिए ही लांच किया गया है। यह किसी भी यूजर के स्मार्टफोन में मात्र 3.5MB जगह ही घेरता है, यानि यह ऐप 3.5MB के साइज की है। इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी आसाना है। इसमें एक स्कैन चाइनीज ऐप का ऑप्शन आता हैं। उसे टैप करके आसानी से चीनी ऐप्स डिटेक्ट किए जा सकते हैं। डिटेक्ट करने के बाद यह ऐप पहले आपको आपके फोन में मौजूद चीनी ऐप्स की जानकारी देगा। उसके बाद आपसे अनुमति लेने के बाद सभी चीनी ऐप्स को अनइस्टॉल कर देगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com