एक एक करके बढ़ रहा Reliance की Jio True 5G सर्विस का दायरा, चार और शहरों में हुई लॉन्च

Jio True 5G सर्विस धीरूभाई अंबानी की जयंती पर 11 शहरों में लॉन्च हुई थी। यह सेवा एक एक करके अब और भी कई राज्यों में शुरू की जा चुकी है। वहीँ, आज कंपनी ने अपनी यह सेवा चार और शहरों में लॉन्च कर दी है।
Reliance की Jio True 5G सर्विस चार और शहरों में लॉन्च
Reliance की Jio True 5G सर्विस चार और शहरों में लॉन्च Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
3 min read

Jio True 5G Service launched in 4 more Cities : मुकेश अंबानी ने जहां हाल ही में इस साल की पहली डील का ऐलान किया था, वहीँ, अब अपनी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) द्वारा दिवाली के मौके पर लॉन्च की गई सबसे लेटेस्ट सेवा 'ट्रू-5जी सेवा' (Jio True 5G Service) को भी अब और चार शहरों में लॉन्च करने की जानकारी दी है। यह सेवा धीरूभाई अंबानी की जयंती पर 11 शहरों में लॉन्च हो चुकी है। यह सेवा एक एक करके अब और भी कई राज्यों में शुरू की जा चुकी है। वहीँ, आज कंपनी ने अपनी यह सेवा चार और शहरों में लॉन्च कर दी है।

आज से और चार शहरों को मिली यह सेवा :

Reliance Jio की Jio True 5G सर्विस 28 दिसंबर को एक साल कुल 11 शहरों में लॉन्च की गई थी। वहीँ, अब कंपनी ने आज यानी शुक्रवार से चार और शहरों में अपनी सेवा शुरू कर दी है। हो सकता है आप इन शहरों में रहते हैं। आपके शहर में यह सेवा शुरू हुई है या नहीं इसके लिए हम आपको उन चार शहरों के नाम बता दें, उन चार शहरों में ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना और सिलीगुड़ी का नाम शामिल है। जानकारी के लिए बता दे, इससे पहले जिन 11 शहरों में यह सेवा शुरू हुई थी, उनमें लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी का नाम शामिल था।

जियो एकमात्र ऑपरेटर :

अब इन शहरों में भी आज से बिना किसी ऐडिशनल कॉस्ट के 1 Gbps+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा के साथ लॉन्च कर दी गई हैं। इस प्रकार कंपनी के ग्राहक अब इन शहरों में भी हाई स्पीड इंटरनेट 5G सर्विस का लाभ ले सकते हैं। बता दें, ग्वालियर, जबलपुर और लुधियाना में 5G सेवा शुरू करने वाला जियो एकमात्र ऑपरेटर है। कंपनी ने देशभर में अब तक लगभग 72 शहरों में True 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया है।कंपनी के ग्राहक यह सेवा 'जियो वेलकम ऑफर' (Jio Welcome Offer) के तहत पा सकेंगे।

Jio प्रवक्ता का कहना :

इस बारे में जानकारी देते हुए Jio प्रवक्ता ने कहा कि, "हमें चार और शहरों को जियो ट्रू 5जी नेटवर्क में जोड़ कर बेहद खुशी हो रही है। मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पंजाब में जियो यूजर्स का पसंदीदा ऑपरेटर और टेक्नोलॉजी ब्रांड है। जियो ट्रू 5जी पर्यटन, विनिर्माण, एसएमई, ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में राज्य के लोगों के लिए विकास की असीम संभावनाएं पैदा करेगा। इन क्षेत्रों को डिजिटाइज करने के हमारे प्रयासों को निरंतर समर्थन देने के लिए हम राज्य सरकारों और प्रशासन टीमों के आभारी हैं।"

मुकेश अंबानी का कहना :

गौरतलब है कि, कंपनी का लक्ष्य अपनी इस सर्विस को इस साल के अंत तक यानी दिसंबर 2023 तक पूरे भारत के हर एक शहर, कस्बे में पहुंचाना है। RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के 'फैमिली डे' समारोह में कहा था कि, "Jio 5G का डिप्लॉयमेंट साल 2023 तक पूरा हो जाएगा। जियो पूरे भारत में दुनिया का सबसे अच्छा 5G नेटवर्क शुरू कर रहा है, वो भी एक ऐसी गति से जो दुनिया में सबसे तेज है। इसके बाद जियो का अगला कदम डिजिटल सॉल्यूशन प्रोवाइड करवाना है।' बोलते हुए कहा था कि नंबर 1 पोजिशन बरकरार रखने के लिए और तेज गति से 5G नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए पूरी जियो टीम को बधाई देता हूं।" 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com