110 अरब डालर के एफएमसीजी क्षेत्र में उतरेगी रिलायंस, प्राइज वार से किचन, बेडरूम से लेकर बाथरूम तक करेगी कब्जा
राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज इन दिनों अपने कारोबार का विस्तार करने में लगी है। रिलायंस पिछले कुछ दिनों से अपने रिटेल सेक्टर को मजबूत करने में जुटा है। हाल ही में जियो ने कैंपा कोला लॉन्च कर ब्रेवरेज सेक्टर में भूचाल ला दिया है। अब रिलायंस समूह एफएमसीजी सेक्टर में अपना दबदबा कायम करने में जुट गई है। इसके लिए रिलायंस ने जबर्दस्त प्लान तैयार किया है। तैयारी है कि जिस तरह जियो लॉन्च कर रिलायंस ने टेलीकॉम सेक्टर में में भूचाल ला दिया था, अब उसी अंदाज में उसकी रिटेल सेक्टर में उतरने की तैयारी है। अपने इसी लक्ष्य को साधने के लिए रिलायंस ने हाल के दिनों में कुछ छोटी कंपनियों का अधिग्रहण भी किया है।
प्राइज वार के जरिए बाजार पर जमाएंगे कब्जा
रिलायंस की योजना है कि जिस तरह से उसने प्राइस वॉर के जरिए टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा कायम किया है। ठीक उसी तरह से वह एफएमसीजी सेग्मेंट में भी जगह बनाएगी। जियो के आने के बाद कई टेलीकॉम कंपनियों को अपने रिचार्ज प्लान के रेट को घटाना पड़ा था। कस्टमर्स को फ्री ऑफर देना पड़ा था। जो कंपनियां ऐसा नहीं कर पाईं, उन्होंने या तो विलय का रास्ता चुनना पड़ा या वे बंद हो गईं। अब ऐसा ही कुछ प्राइस वॉर मुकेश अंबानी एफएमसीजी सेक्टर में शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में रिलायंस ने कैंपा कोला ब्रांड को दोबारा मार्केट में लॉन्च किया है। रिलायंस ने इस कोल्ड ड्रिंक्स की कीमत बाजार में उपलब्ध उत्पादों की कीमत से 30-35 फीसदी कम रखा है। रिलायंस के इस प्राइस वॉर से बाकी कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।
रिटेल सेक्टर में उतरने की पूरी तैयारी
रिलायंस की काफी समय से 110 अरब डॉलर के इस सेक्टर पर नजर है। अब रिलायंस की एख एंट्री से हिंदुस्तान यूनिलीवर, पीएंडजी, अडानी, टाटा और नेस्ले जैसी बड़ी कंपनियों की मुश्किल बढ़ गई है। रिलायंस ने भी इसके लिए तैयारी पूरी कर रखी है। हालांकि उसका ये अंदाजा उस वक्त ही साफ हो गया था, जब उसने देश के सबसे बड़े रिटेल ब्रांड बिग बाजार पर अपना अधिकार जमाया था। इसके बाद कंपनी ने कई ब्रांड्स का अधिग्रहण किया । हाल ही में कंपनी ने इंडिपेंडेंस नाम से एक फूड ब्रांड लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी को किफायती दरों पर आटा, चावल, दाल जैसे प्रोडक्ट ला रही है। वहीं मसालों के लिए गुड लाइफ ब्रांड, बिस्किट-मिक्सचर के लिए स्नैक टैक, कोल्ड ड्रिंक के लिए कैंपा कोला ब्रांड को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। रिलायंस ने होम स्टाइलिंग के लिए पोर्टिको , फैशन और मेकअप के लिए ट्रेंड्स, ज्वैलरी के लिए रिलायंस ज्वैल्स , इलेक्ट्रिक डिवाइस और गैजेट के लिए रिलायंस डिजिटल का पूरा नेटवर्क प्लान तैयार कर लिया है।
पूरी ब्रांड रेंज के साथ आइसक्रीम मार्केट में करेंगे प्रवेश
रिलायंस की नजर अब 20 हजार करोड़ रुपए के देशी आइसक्रीम मार्केट पर है। हाल ही में खबर आई कि अमूल के पूर्व एमडी आरएस सोढ़ी अब रिलायंस रिटेल की कमान संभालेंगे। वहीं खबर है कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स जल्द ही इंडीपेंड्स ब्रांड के साथ आइसक्रीम मार्केट में प्रवेश कर सकती है। रिलायंस ने अपने ब्रांड के साथ इस मार्केट पर कब्जा करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी अपने रिटेल स्टोर के साथ-साथ डिजिटल स्टोर को भी बढ़ाने में जुट गई है। देश में सबसे ज्यादा करीब 15,000 मॉर्डन रिटेल स्टोर हैं, वहीं कंपनी का जियो मार्ट ब्रांड ऑनलाइन रिटेलिंग की सुविधा देता है। देश में आईसक्रीम का बहुत बड़ा बाजार है, जिसके 50 फीसदी हिस्से पर संगठित क्षेत्र का कब्जा है। रिलायंस का मानना है कि योजना बनाकर इस सेक्टर में गहराई में जाकर उपभोक्ता आधार तक पहुंच कायम की जा सकती है। देश का आइसक्रीम बाजार लगातार बढ़ रहा है। रिलायंस ने अमूल के पूर्व एमडी आरएस सोढ़ी को अपने साथ जोड़ा है। इससे साफ हो जाता है कि वह देश के आइसक्रीम मार्केट में विस्तारित रेंज के साथ प्रवेश करने वाले हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।