रिलायंस रिटेल वेंचर्स के साथ जुड़ा केकेआर कंपनी का नाम, डील फाइनल

बहु चर्चित कंपनी RIL के साथ अब प्राइवेट इक्विटी (PE) कंपनी केकेआर (KKR) का नाम भी जुड़ गया हैं। क्योंकि, केकेआर ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) में 5,500 करोड़ रुपए का निवेश कर डील फाइनल कर दी है।
Reliance Retail Ventures and KKR deal completed
Reliance Retail Ventures and KKR deal completedSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन के समय से मुकेश अंबानी की कंपनी अपने Jio प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगातार एक के बाद एक कंपनियों के साथ डील फ़ाइनल करती गई और इस प्रकार कंपनी ने 13-14 विदेशी कंपनियों के साथ कंपनी की हिस्सेदारी हो गई। वहीँ, अब एक अन्य और कंपनी ने भी रिलायंस के रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) में हिस्सेदारी हासिल करली है। बता दें, वह एक प्राइवेट इक्विटी (PE) कंपनी केकेआर है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में जानकारी पहले 23 सितंबर को भी दी थी।

केकेआर के साथ डील फाइनल :

दरअसल, आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) भारत की एक ऐसी कंपनी है। जो, काफी समय से सिर्फ विदेश की कई कंपनियों के साथ डील करने के लिए चर्चा में रही है। साथ ही आज हर कंपनी रिलायंस के साथ अपना नाम जुड़ता देखना चाहती हैं। इसी राह में अब केकेआर (KKR) का नाम भी RIL कंपनी के साथ जुड़ गया हैं। क्योंकि, केकेआर कंपनी ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) में 5,500 करोड़ रुपए का निवेश कर डील फाइनल कर दी हैं। इस निवेश के तहत रिलायंस रिटेल वेंचर्स की प्री मनी इक्विटी वैल्यू 4.21 लाख करोड़ रुपए तेह की गई थी। इस डील के होने से अब केकेआर कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.28% के इक्विटी शेयर हासिल हो गए हैं।

केकेआर को मिली 1.28% की हिस्सेदारी :

बताते चलें कि, केकेआर कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 5,550 करोड़ रूपये का निवेश कंपनी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 1.28% की हिस्सेदारी हासिल करने के मकसद से किया था। इसके अलावा केकेआर की इकाई एलिसियम एशिया होल्डिंग्स को इस डील के फाइनल होने से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के 81,348,479 इक्विटी शेयर हासिल हुए हैं।

केकेआर का Jio प्लेटफॉर्म में निवेश :

बताते चलें, केकेआर कंपनी द्वारा रिलायंस इंडस्ट्रीज में दूसरी बार निवेश करने जा रही है। केकेआर कंपनी ने इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के Jio प्लेटफॉर्म में निवेश किया था। पहले केकेआर कंपनी द्वारा Jio प्लेटफॉर्म में 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था। अबकी बार केकेआर कंपनी रिलायंस ग्रुप के रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) में 5,500 करोड़ रुपए का निवेश करने का मन बना रही है। यदि इस प्रकार दोनों बार के निवेश को मिला दिया जाए तो, केकेआर कंपनी रिलायंस ग्रुप में कुल 16,867करोड़ (11,367 +5,500) रुपए का निवेश करेगी। गौरतलब है कि, कंपनी इस रकम से एक निवेश पहले ही कर चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com