Reliance Retail ने लांच किया प्रीमियम फैशन ब्रांड 'Azorte'
राज एक्सप्रेस। Reliance Industry आज भारत की ऐसी कंपनियों में शुमार है जो हर क्षेत्र में अपना व्यपार फैला रही है और आगे बढ़ रही है। चाहे वो टेलिकॉम सेक्टर हो या कोई अन्य सेक्टर हो। Reliance Industry अपनी अलग-अलग कंपनियों (ब्रांचों) के माध्यम से अलग-अलग फील्ड में आगे बढ़ती जा रही है। जिस प्रकार RIL ने Reliance Jio के माध्यम से टेलिकॉम सेक्टर मेंअपनी एक अलग पहचान बना ली है। वैसे ही अब कंपनी अपनी Reliance Retail के माध्यम से फैशन ब्रांड के तौर पर नई पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते कंपनी ने लार्ज फार्मेट प्रीमियम फैशन और लाइफ स्टाइल स्टोर ब्रांड 'अजोर्टे' (Azorte) लॉन्च किया है।
Reliance Retail का नया स्टोर लांच :
आज मुकेश अंबानी एक ऐसी हस्ती के रूप में जाने जाते है। जिनका व्यापार दुनियाभर के कोने-कोने में लगभग हर एक क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके बाद भी कंपनी अब अन्य क्षेत्रों में अपना व्यापार बढ़ाने के लिए नई-नई डील कर रही है। इसी के तहत Reliance Industry ने अपनी Reliance Retail Limited कंपनी के माध्यम से अपना पहला प्रीमियम और लाइफस्टाइल स्टोर 'Azorte' लांच कर दिया है। जिसका पहला स्टोर बेंगलुरु में स्थापित किया गया है। यहां, ट्रायल रूम के साथ ही ग्राहकों को काफी खास सुविधाएं भी मिलने वाली है। इसी स्टोर के माध्यम से कंपनी ने लक्जरी मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। बता दें, यह मार्केट में Mango और Zara जैसे ब्रांड को टक्कर देगा।
लग्जरी और लाइफस्टाइल बिजनेस का संचालन :
Reliance Retail द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है, 'वर्तमान समय में मिड प्रीमियम फैशन सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है। देश की नई पीढ़ी में लेटेस्ट इंटरनेशनल और देसी फैशन की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है. इस हिसाब से अजोर्टे अपना कारोबार तेजी से बढ़ाएगी।' खबर तो यह भी है कि, फ्रांस की ब्यूटी ब्रांड कंपनी सेफोरा को भारत में शुरू करने को लेकर चर्चा जारी है। बता दें, Reliance के लग्जरी और लाइफस्टाइल बिजनेस का संचालन मुकेश अंबानी की बेटी इशा अंबानी द्वारा किया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।