Reliance Jio ग्राहकों के लिए जल्द करेगी सस्ते 4G स्मार्टफोन की पेशकश

Reliance Jio लांचिंग के समय से अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक सर्विस प्रदान करती आई है। कई खास सेवाएं देने के बाद अब Reliance Jio कंपनी इस साल के अंत तक अपने सस्ते 4G स्मार्टफोन की पेशकश करेगी।
Reliance Jio will launch cheap 4G smartphone by December
Reliance Jio will launch cheap 4G smartphone by DecemberSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio लांचिंग के समय से अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक सर्विस प्रदान करती आई है। इसी लिस्ट में कंपनी की Jio सिम, Jio फोन, Jio GigaFiber जैसी सैकड़ों सर्विसेस शामिल हैं। इतना ही नहीं कंपनी समय-समय पर अपने प्लान्स में भी लुभावने बदलाव करती आई है। कई खास सेवाएं देने के बाद अब कंपनी इस साल के अंत तक अपने सस्ते 4G स्मार्टफोन की पेशकश करेगी।

Jio की 4G स्मार्टफोन की पेशकश :

दरअसल, रिलायंस Jio कंपनी ने एलान करते हुए जानकारी दी है कि, कंपनी इसी साल 2020 के दिसंबर महीने के अंत तक 10 करोड़ सस्ते 4G स्मार्टफोन लांच करेगी। यह सभी 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन होंगे। साथ ही इन फ़ोन के साथ ग्राहकों को डाटा का ऑफर भी मिलेगा। बता दें, Reliance Jio कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए इन सस्ते 4G स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए दुनियाभर में बहुचर्चित कंपनी Google के साथ साझेदारी की है।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन को लेकर हिंट :

खबरों की मानें तो, कंपनी ने इसी साल जुलाई माह में इन एंड्रॉयड स्मार्टफोन को लेकर हिंट देते हुए बताया था कि, 'Jio कंपनी गूगल के साथ मिलकर एक सस्ते एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रही है और इसी वर्जन के साथ आने वाले महीनों में अपना फोन भी लांच करेगी।' गौरतलब है कि, भारत में मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance मोस्ट वैल्यूड कंपनी है। Alphabet कंपनी की Google ने हाल ही में कंपनी के Jio प्लेटफार्म के जरिए जुलाई में लगभग 33,102 करोड़ रुपए का निवेश कर साझेदारी की थी। उसी समय से Google द्वारा एक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) विकसित किया जा रहा है, जिस पर बेस्ड 4G और 5G स्मार्टफोन को रिलायंस डिजाइन करेगी।

4G और 5G टेक्नोलॉजी को करेगा सपोर्ट :

बताते चलें, Reliance Jio इस साल दिसंबर के अंत तक अपने 10 करोड़ सस्ते 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इन फ़ोन की खास बात ये होगी कि, यह स्मार्टफोन 4G और 5G दोनों टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे। खबरों के अमुसार यह फोन डेटा पैक के साथ बंडल किए जाएंगे। कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि, यदि किसी कारण विषम परिस्थितयों के चलते कंपनी इन स्मार्टफोन्स को दिसंबर 2020 तक लांच नहीं कर सकी तो अगले साल (2021) की शुरुआत तक हर हाल में लॉन्च कर देगी।

चीन की कंपनियों को मिलेगी टक्कर :

Jio के यह नए 4G स्मार्टफोन मार्केट में लांच होने के बाद चीन की स्मार्टफोन Xiaomi, Realme, Oppo और Vivo जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर देगी। बता दें भारत में इन चीनी कंपनियों का लगभग 14,713 करोड़ रुपए का मार्केट है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com