राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio लांचिंग के समय से अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक सर्विस प्रदान करती आई है। इसी लिस्ट में कंपनी की Jio सिम, Jio फोन, Jio GigaFiber जैसी सैकड़ों सर्विसेस शामिल हैं। इतना ही नहीं कंपनी समय-समय पर अपने प्लान्स में भी लुभावने बदलाव करती आई है। कई खास सेवाएं देने के बाद अब कंपनी इस साल के अंत तक अपने सस्ते 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन की पेशकश करेगी। जिसके लिए कंपनी मैन्युफैक्चरिंग सैक्टर में एंट्री करेगी।
Jio की 4G स्मार्टफोन की पेशकश :
दरअसल, रिलायंस Jio कंपनी ने एलान करते हुए जानकारी दी है कि, कंपनी जल्द ही मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में एंट्री करने की तैयारी में है, जिसके बाद इसी साल 2020 के दिसंबर महीने के अंत तक कंपनी सस्ते 4G स्मार्टफोन लांच करेगी। यह सभी 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन होंगे। बताते चलें, अपने ग्राहकों के लिए यह सस्ते 4G स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए हाल ही में Reliance Jio कंपनी की बहुचर्चित कंपनी Google के साथ साझेदारी करने की खबर सामने आई थी है। जबकि अब कुछ ऐसी खबरे चर्चा में है कि, Jio कंपनी या तो यूनाइटेड टेलिलिंक्स को एक्वायर कर सकती है, या फिर कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग डील कर सकती है।
नहीं आया कोई बयान :
बताते चलें, फिलहाल Jio कंपनी की तरफ से यूनाइटेड टेलिलिंक्स के अधिग्रहण करने, या कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग डील करने से जुड़ा कोई बयान सामने नहीं आया हैं। खबरों की मानें तो, रिलायंस Jio टेलिकॉम स्पेस में अपने वर्तमान में जुड़े सभी नए और पुराने ग्राहकों के लिए एक बंडल ईको-सिस्टम ऑफर करना चाहती है। जिससे कंपनी को ग्राहकों को किफायती 4G स्मार्टफोन्स पर माइग्रेट करने में मदद मिलेगी।
43rd AGM में दी थी जानकारी :
मुकेश अंबानी ने द्वारा इस बारे में जानकारी कंपनी की 43rd AGM के दौरान दी थी। कंपनी का लक्ष्य 2023 तक 5000 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़ने का है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी नई पार्टनर कंपनी Google के साथ भी काम करने का वादा किया था। कंपनी Google के साथ मिलकर सस्ते 4G और 5G स्मार्टफोन लांच करेगी, जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होंगे। वहीं, मुकेश अम्बानी ने बताया कि,
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।