Jio की अबू धाबी की कंपनी के साथ हुई सातवीं बड़ी डील

लॉकडाउन -5 के अनलॉक में Jio कंपनी की सातवीं डील से जुड़ी खबर चर्चा में हैं। जी हां, रिलायंस कंपनी अब जल्द ही अपनी सातवीं डील 'अबू धाबी' स्थित प्रसिद्ध कंपनी 'मुबादला इंवेस्टमेंट' के साथ करने जा रही है।
Reliance Jio's seventh deal with Mubadala
Reliance Jio's seventh deal with Mubadala Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। जहां भारत के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस अपने Jio प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस लॉकडाउन के दौरान ही 6 बड़ी डील साइन कर चुकी है। वहीं, अब लॉकडाउन -5 के अनलॉक में भी कंपनी की सातवीं डील से जुड़ी खबर चर्चा में हैं। जी हां, रिलायंस कंपनी अब जल्द ही अपनी सातवीं डील 'अबू धाबी' स्थित प्रसिद्ध कंपनी 'मुबादला इंवेस्टमेंट' के साथ करने जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को घोषणा कर यह जानकारी दी।

मुबादला और Jio की डील :

दरअसल, इस बार मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के Jio प्लेटफॉर्म्स की मुबादला इंवेस्टमेंट कंपनी के साथ एक नई डील साइन करने की खबर सामने आई है। जिसके तहत बादला इंवेस्टमेंट जल्द ही Jio प्लेटफॉर्म्स में 9,093.60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बता दें यह कंपनी की पिछले कुछ हफ्तों में हुई सातवीं बड़ी डील है। इसके अलावा इस निवेश से कंपनी को RIL में 1.85% हिस्सेदारी मिलेगी। वहीं, इस निवेश में जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये है।

RIL के चेयरमैन का कहना :

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना है कि, 'हमने अबू धाबी के साथ प्राइवेटली UAE की ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था को जोड़ऩे और विभिन्न तरह से मुबादला कंपनी के किए कार्यो के प्रभाव को देखा है। हम उम्मीद है कि, मुबादला कंपनी से साझेदारी करके हमारी कंपनी को भी लाभ होगा।' बताते चलें, Jio कंपनी के ग्राहकों की संख्या लगभग 388 मिलियन से भी अधिक है और वर्तमान समय में Jio ही सबसे ज्यादा ग्राहक वाली इकलौती टेलिकॉम कंपनी है।

मुबादला CEO का कहना :

मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक और समूह के CEO खलादून मुबारक का कहना है कि, "हमने देखा है कि कैसे Jio द्वारा भारत में संचार और कनेक्टिविटी को पहले ही बदल दिया है, और एक निवेशक और साझेदार के रूप में, हम भारत की डिजिटल विकास यात्रा का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुबादला इनवेस्टमेंट कंपनी के अनुसार, Jio कंपनी का लक्ष्य छोटे व्यापारियों, सूक्ष्म व्यवसायों और किसानों सहित पूरे देश में 1.3 बिलियन लोगों और व्यवसायों के लिए एक डिजिटल भारत को सक्षम करना है।

Jio प्लेटफॉर्म में अब तक के निवेश :

बताते चलें, रिलायंस कंपनी छह हफ्ते में अब तक अपने डिजिटल jio प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अनेक कंपनियों द्वारा करोड़ों का निवेश हासिल कर चुकी हैं। निवेश करने वाली इन कंपनियों में निम्लिखित कंपनियों का निवेश शामिल हैं।

  • फेसबुक द्वारा 43,574 करोड़ रुपए

  • सिल्वर लेक द्वारा 5656 करोड़ रुपए

  • विस्टा इक्विटी द्वारा 11,367 करोड़ रुपए

  • जनरल अटलांटिक द्वारा 6598 करोड़ रुपए

  • केकेआर द्वारा 11,367 करोड़ रुपए

  • माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन कंपनी द्वारा 15,000 करोड़ रुपए

क्या है Jio प्लेटफॉर्म :

जानकारी के लिए बता दें, रिलायंस का Jio प्लेटफॉर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज का ही एक डिजिटल हिस्सा है या कहे एक सब्सिडियरी है। Jio प्लेटफॉर्म के अंतर्गत RIL ग्रुप के सभी डिजिटल बिजनेस आते हैं। इसमें रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, जियो ऐप्स आदि शामिल हैं। बताते चलें, मुकेश अंबानी ने पिछले 10 दिनों में अपने Jio प्लेटफार्म के जरिए रिलायंस Jio की 13.46% हिस्सेदारी बेच दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com