Reliance Jio को सितंबर तिमाही में हुआ अच्छा-खासा मुनाफा
Reliance Jio को सितंबर तिमाही में हुआ अच्छा-खासा मुनाफाSocial Media

Reliance Jio को सितंबर तिमाही में हुआ अच्छा-खासा मुनाफा

मुकेश अंबानी की कंपनी 'Reliance Jio Infocomm' ने सितंबर तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ो के अनुसार कंपनी ने काफी मुनाफा कमाया है।
Published on

Reliance Jio Profit : टेलिकॉम मार्केट में Reliance Jio की एंट्री के बाद से तो जैसे देश में भारत की अन्य टेलिकॉम कंपनीयां बुरी तरह नुकसान में चली गई थी। हालांकि, यह सिलसिला अब भी जारी हैं। क्योंकि, मुनाफे के मामले में सबसे आगे हमेशा से ही Reliance Jio का ही नाम रहता है। वहीँ, अब मुकेश अंबानी की कंपनी 'Reliance Jio Infocomm' ने सितंबर तिमाही के आंकड़े जारी कर दिये हैं। इन आंकड़ो के अनुसार कंपनी ने काफी मुनाफा कमाया है।

Reliance Jio का मुनाफा :

दरअसल, हमेशा मुनाफे में रहने वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio इंफोकॉम द्वारा शुक्रवार की शाम जारी किए गए ताजा आंकड़ो के अनुसार, कंपनी को सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28% की बढ़त के साथ मुनाफा हुआ है। इस प्रकार सितंबर तिमाही में 4,518 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया है कि, 'पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका शुद्ध लाभ 3528 करोड़ रुपये था।'

Reliance Jio का राजस्व और आय :

Reliance Jio को परिचालन से प्राप्त हुआ राजस्व 20.2% की बढ़त दर्ज करते हुए 22,521 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 18,735 करोड़ रुपये था। वहीं, यदि कंपनी की आय की बात की जाए तो, दूसरी तिमाही (Q2FY23) में कंपनी की आय के आंकड़े 11,489 करोड़ रुपये रहे, जो पिछले साल की समान अवधि में 10,964 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार देखा जाए तो इस साल कंपनी की आय में 4.8% की बढ़त दर्ज हुई है।

Reliance Jio का परिचालन खर्च :

Jio द्वारा सेल्स डाटा से जुड़ी जानकारी के मुताबिक, Reliance Jio का नेटवर्क परिचालन खर्च 7,181 करोड़ रुपये रहा है। जो पिछले साल की समान अवधि में 6,264 करोड़ रुपये था। इससे पहले मंगलवार को जारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, Reliance Jio के ग्राहकों की संख्या 7.3 मिलियन होने के साथ ही यह सबसे बड़ा वायरलेस ऑपरेटर बन गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com