रिलायंस जियो के प्लान हुए 20 फीसदी तक महंगें
रिलायंस जियो के प्लान हुए 20 फीसदी तक महंगेंSocial Media

रिलायंस जियो के प्लान हुए 20 फीसदी तक महंगें

भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा मोबाइल टैरिफ दरों में बढोतरी किए जाने के बाद आज सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ दरों में 20 फीसदी तक की बढोतरी की गई है।
Published on

नई दिल्ली। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) द्वारा मोबाइल टैरिफ दरों में बढोतरी किए जाने के बाद आज सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी अपने टैरिफ दरों में 20 फीसदी तक की बढोतरी की गई है। जियो ने आज नए अनलिमिटेड प्लान की घोषणा की, यह प्लान 1 दिसंबर से लागू होंगे। रिलायंस जियो (Reliance Jio) का दावा है कि उसके टैरिफ रेट अब भी सबसे कम हैं।

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के विभिन्न प्लान में 31 रुपए से लेकर 480 रुपए तक का इजाफा किया गया है। जियोफोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपए होगी। वहीं अनलिमिटेड प्लान का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपये में मिलेगा। एक वर्ष की वैलीडिटी वाले प्लान में रेट सबसे ज्यादा बढ़े हैं। पहले यह प्लान 2399 रुपये का था जिसे अब 2879 रुपये कर दिया गया है।

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के डाटा एड-ऑन प्लान के रेट भी बढ़े हैं। 6 जीबी वाले 51 रुपये के प्लान के लिए अब 61 रुपये और 101 वाले 12 जीबी वाले एड-ऑन प्लान के लिए अब 121 रुपए लगेंगे। सबसे बड़ा 50 जीबी वाला प्लान भी अब 50 रुपए महंगा हो कर 301 रुपए का हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com