रिलायंस जियो को दिसंबर तिमाही में हुआ 5,208 करोड़ शुद्ध मुनाफा, यह पिछले साल से 12% ज्यादा

Reliance Jio Q3 Results: रिलायंस जियो का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 12 फीसदी वृद्धि के साथ बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गया है।
Reliance Jio
Reliance JioRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • रिलायंस जियो का प्रदर्शन पहले से बेहतर हुआ

  • एबिटा बढ़कर 13,277 करोड़ रुपये रहा है

  • जियो के रेवेन्यू में दिसंबर तिमाही में 10% वृद्धि

राज एक्सप्रेस। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष (2023-24) की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस तीन माह की अवधि में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 12 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 5,208 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में तीन फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने 5,058 करोड़ रुपए लाभ कमाया था।

आय में वार्षिक आधार पर 11 फीसदी बढ़ोतरी

रिलायंस समूह की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का राजस्व दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये हो गया है। रिलायंस जियो का रेवेन्यू एक साल पहले की इसी तिमाही में 22,998 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय वार्षिक आधार पर 11 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 25,513 करोड़ रुपये हो गई है।

कामकाज में कंपनी का प्रदर्शन पहले से बेहतर

गौरतलब है कि कामकाज के मोर्चे पर रिलायंस जियो का प्रदर्शन पहले से ज्यादा बेहतर हुआ है। कंपनी ने बताया दिसंबर तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट या एबिटा बढ़कर 13,277 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 12,953 करोड़ रुपये रहा था। बता दें कि एबिटा का मतलब ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई है। इसका मार्जिन एक फर्म की अल्पकालिक परिचालन दक्षता को प्रदर्शित करता है।

बाजार बंद होने के बाद आए कंपनी के नतीजे

विभिन्न पूंजी निवेश, ऋण और कर प्रोफाइल वाली कंपनियों की तुलना करते समय एबिटा उपयोगी होता है। रिलायंस जियो के नतीजे शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद आए हैं। जबकि, रिलायंस जियो की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 2,735.05 रुपये पर लगभग सपाट बंद हुए। 2024 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 5.61 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com