रिलायंस Jio ने लॉन्च की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप 'Jio Meet'

भारत की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी अपना Jio Meet' नाम का एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लांच कर दिया है। जानिए, इस ऐप की खासियत क्या हैं...
Reliance Jio launches video conferencing app Jio Meet
Reliance Jio launches video conferencing app Jio MeetKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन के दौरान सभी अपने घरों से ही एक दूसरे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क कर रहे थे। फिर चाहे वो कोई बड़ी बैठक हो या ऑनलाइन क्लासेस हो। इन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए ज्यादातर लोग 'Zoom' ऐप का इस्तेमाल बड़े स्तर पर कर रहे थे; परंतु इस ऐप से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद लोग इसका इस्तेमाल करने में कतरा रहे थे। इसी गंभीर समस्या को देखते हुए भारत की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लांच कर दी है।

रिलायंस Jio ने लॉन्च की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप :

दरअसल, पूरे देश में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए जब भी किसी मुद्दे को लेकर बातचीत करनी होती है या स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेस लेनी होती है तो, उसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का ही इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें बहुत से लोग एक साथ जुड़ सके इसको देखते हुए कई कंपनियों ने इस तरह की ऐप का निर्माण करना भी शुरू कर दिया है। वहीं, इन सभी कंपनियों को टक्कर देते हुए रिलायंस Jio ने इस तरह की 'Jio Meet' नाम की नई ऐप लॉन्च कर दी है। ग्राहक इसका इस्तेमाल करने के लिए इसे गूगल के प्ले और ऐप स्टोर से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

Jio Meet की खासियत :

  • रिलायंस Jio द्वारा लांच की गई नई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप 'Jio Meet' के जरिए 100 लोगों के साथ एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बात की जा सकती है।

  • इस ऐप में 720 पिक्सल रेजोल्यूशन में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की जा सकती है।

  • इसमें वेटिंग रूम सपोर्ट भी मौजूद है।

  • इस ऐप में यूजर्स को 5 डिवाइस (मल्टी-डिवाइस) तक लॉगिन सपोर्ट मिलेगा।

  • इन सब के अलावा यूजर इस ऐप जरिए कॉलिंग के दौरान आसानी से एक से दूसरे डिवाइस पर स्विच कर सकते हैं।

  • इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को एंड्रॉयड और IOS फोन के साथ ही डेस्कटॉप पर भी फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • यूजर्र इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।

  • इस ऐप में यूजर्स बहुत ही आसानी से मोबाइल नंबर और ईमेल ID के द्वारा साइन-अप किया जा सकता है।

अन्य कंपनियों द्वारा उठाए गए कदम :

बताते चलें Zoom ऐप को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने अपने मैसेंजर में रूम फीचर को जारी कर दिया है। इसके अलावा गूगल ने भी गूगल मीट को सभी के लिए फ्री कर दिया है जो कि, पहले सिर्फ जी सूट के लिए ही था। जानकारी के लिए बता दें गूगल मीट में एक साथ 250 लोग वीडियो कॉलिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एक साथ कर सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com