राज एक्सप्रेस। यदि आप Reliance Jio के यूजर हैं तो, आप सबको बिना बैलेंस की चिंता करें सबको नए साल की शुभकामनाएं दे सकेंगे। क्योंकि, नए साल के अवसर पर देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। इस बारे में कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की।
Reliance Jio की नई सेवा :
दरअसल, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio अपनी लांचिंग के समय से ही एक से एक प्लान्स और नई-नई सेवाओं की पेशकश करती आई है। वहीं, अब नए साल के मौके पर कंपनी ने अपनी नई सेवा ग्राहकों को देकर बड़ी राहत दी है। नई सेवा के तहत Jio के ग्राहक सभी नेटवर्क (Off-Net) पर वॉइस कॉलिंग का लुफ्त फ्री में उठा सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने यह फैसला टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश के आधार पर लिया है, लेकिन इस सेवा से ग्राहकों फायदा मिलेगा।
कब से लागू होगी नई सेवा :
बताते चलें, नए साल पर अपने ग्राहकों के लिए पेश की गई कंपनी की सेवा 1 जनवरी 2021 से लागू हो जाएगी। इस सेवा के शुरू होते ही Jio के ग्राहक अन्य सभी नेटवर्क जैसे एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और BSNL के नेटवर्क पर भी फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। बताते चलें, JIO कंपनी वर्तमान समय में भी अपने ग्राहकों को फ्री कलिंग की सेवा उपलब्ध कराती है, लेकिन ग्राहकों को उस सुविधा का लाभ लेने के लिए भी अलग से मिनिमम 50 रूपये तक का नॉन-जियो मिनट्स रिचार्ज करना पड़ता था। हालांकि, Jio तो Jio यह सेवाएं मुफ्त रहती थीं।
TRAI ने सितंबर में लागू किया बिल :
बताते चलें, TRAI ने इसी साल 2019 के सितंबर में बिल लागू करने की टाइमलाइन को बढ़ाया था और IUC (इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज) की व्यवस्था को 1 जनवरी 2020 के आगे बढ़ाया था। IUC के चलते ही Jio अपने ग्राहकों से अन्य नेटवर्क के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज करती है। रिलायंस जियो के यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क के नंबर पर फ्री में बात कर सकेंगे।
कंपनी के पॉप्युलर प्लान्स :
बताते चलें, कंपनी के फ्री वॉइस कॉलिंग वाले पॉप्युलर प्लान्स की शुरुआत 129 रुपये से होती है इसके अलावा एक प्लान 149 रुपये की कीमत में मिलता है।
129 रुपये वाला प्लान :
Jio कंपनी के 129 रुपये वाले प्लान के तहत कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स प्रतिदिन 2GB डेटा देगी। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और नए साल से प्लान में अब किसी भी नेटवर्क के नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।
149 रुपये वाला प्लान :
Jio कंपनी के 149 रुपये वाले प्लान के तहत कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स प्रतिदिन 1GB डेटा देगी। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है और नए साल से प्लान में अब किसी भी नेटवर्क के नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।
199 रुपये वाला प्लान :
Jio कंपनी के 199 रुपये वाले प्लान के तहत कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स प्रतिदिन 1.5GB डेटा देगी। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और नए साल से प्लान में अब किसी भी नेटवर्क के नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।
555 रुपये वाला प्लान :
Jio कंपनी के 555 रुपये वाले प्लान के तहत कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स प्रतिदिन 1.5GB डेटा देगी। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है और नए साल से प्लान में अब किसी भी नेटवर्क के नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।