रिलायंस इन्फ्रा ने अपनी 74% हिस्सेदारी PKTCL को बेच की डील पूरी

अनिल अंबानी ने अपनी कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर अपनी की 74% हिस्सेदारी परबती कोलडैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (PKTCL) को बेच दी है। इस बारे में कंपनी ने जानकारी देते हुए शनिवार को ऐलान किया।
Reliance Infra sold 75% stake in PKTCL
Reliance Infra sold 75% stake in PKTCLSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। जहां, एक तरफ मुकेश अंबानी लॉकडाउन से ही कई कंपनियों के साथ डील करते आये हैं। वहीं, दूसरी तरफ काफी समय से नुकसान का सामना कर रहे अनिल अंबानी ने अब अपनी कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर की हिस्सेदारी एक अन्य दूसरी कंपनी को बेचने का फैसला किया है। जी हां, अनिल अंबानी ने अपनी कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर अपनी की 74% हिस्सेदारी परबती कोलडैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (PKTCL) को बेच दी है। इस बारे में कंपनी ने जानकारी देते हुए शनिवार को ऐलान किया।

PKTCL के साथ हुई डील :

दरअसल, अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने परबती कोलडैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (PKTCL) के साथ डील फाइनल कर ली है। कंपनी की इस डील के तहत PKTCL ने रिलायंस इन्फ्रा की 74% हिस्सेदारी कर ली है। कंपनी ने इस डील के बारे में बताया है कि, कंपनी ने PKTCL में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री इंडिया ग्रिड ट्रस्ट को की है। यह डील 900 करोड़ रुपये में पूरी हुई है। कंपनी ने बताया है कि, कंपनी डील पूरी होने के बाद हासिल हुई इस रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने में करेगी। जिससे कंपनी के कुल कर्ज में से 6% कर्ज और घट जाएगा और फिर कंपनी पर कुल कर्ज 14,000 करोड़ रुपये से 13,100 करोड़ रुपये ही रह जाएगा।

कंपनी ने बताया :

कंपनी ने बताया है कि, 'कंपनी ने PKTCL में अपनी समूची हिस्सेदारी की बिक्री इंडिया ग्रिड ट्रस्ट को सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के पास हिमाचल प्रदेश और पंजाब में स्थित PKTCL में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) का संयुक्त उद्यम है।'

गौरतलब है कि, कंपनी ने इससे पहले इस डील से जुड़ी घोषणा नवंबर, 2020 में की थी और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा इंडिया ग्रिड ट्रस्ट ने इस बारे में पक्के करार पर हस्ताक्षर किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com