राज एक्सप्रेस। आज यानि 24 जून 2021 को मुकेश अम्बानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) का आयोजन किया गया। बताते चलें, Reliance Industries कंपनी द्वारा हर साल एक मीटिंग आयोजित की जाती है और इस मीटिंग के दौरान ही कंपनी बड़े-बड़े ऐलान करती हैं। हालांकि, कंपनी ने इस साल भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए पिछली साल की तरह ही इस AGM को ऑनलाइन आयोजित किया। चलिए देखते हैं इस मीटिंग में कंपनी ने क्या-क्या बड़े-बड़े ऐलान किए हैं...
Reliance Industries की एनुअल जनरल मीटिंग :
Reliance Industries ने अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) की शुरुआत कंपनी की ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप 'Jio meet' के जरिए दोपहर 2 बजे से शुरू की गई और यह मीटिंग 3:40 मिनट तक चली। इस मीटिंग में Reliance के शेयर होल्डर शामिल हुए। इस मीटिंग के दौरान Reliance Industries के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी सभी शेयर होल्डर को संबोधित किया साथ ही कई बड़े ऐलान भी किए। बता दें, कोरोना के चलते Reliance Industries का यह आम बैठक जामनगर में आयोजित की गई। बाकी के सभी लोग इस बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए। याद दिला दें, Reliance Industries ने अपनी 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान भी कई बढ़ी घोषणाएं की थी।
बैठक के दौरान मुकेश अम्बानी की खास बातें :
Reliance Industries की सालाना बैठक की शुरुआत में ही मुकेश अम्बानी ने अपने संबोधन में कहा कि, कोरोना महामारी के बावजूद भी पिछले साल कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारे लाभांश में बढ़ोतरी हुई है। प्राइवेट सेक्टर में हम सबसे ज्यादा टैक्स पेयर्स हैं।
पिछले साल हमने 75 हजार नौकरियां दी। जियो नेटवर्क से 42.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा हुआ है।
वित्तीय वर्ष 2021 में Reliance Industries ने 3.81 ग्राहक जोड़े।
भारत में कुल एक्सपर्ट में Reliance का हिस्सा 6.8% है।
RIL ने एक साल में सबसे ज्यादा पूंजी जुटाई है।
जियो प्लेटफॉर्म देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है।
RIL बोर्ड में ARAMCO चेयरमेन का स्वागत है।
15 साल में नेट जीरो कार्बन कंपनी बनेंगे। ग्लोबल न्यूज एनर्जी एजेंडा पर जोर दे रहे हैं।
आज दुनिया न्यू एनर्जी एरा में प्रवेश कर रही है।
2021 में कंपनी New Energy BIZ लॉन्च करेगी। न्यू एनर्जी बिजनेस में Reliance लीडर होगी और हम रिन्यूबल एनर्जी में 60 हजार करोड़ का निवेश करेंगे।
हम 4 गीगा फैक्ट्री की स्थापना करेंगे।
2030 तक Reliance 100 गेगावाट एनर्जी स्थापित करेगी।
सोरल एनर्जी स्टोरेशन के लिए बैटरी की नई तकनीक लाई जाएगी।
हम PM के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ है।
Google और Jio टीम ने नया फोन ‘जियो फोन नेक्स्ट’ डेवलप किया है। Google और जियो ने संयुक्त रूप से Jio फोन नेक्स्ट बनाया है। यह पूरी तरह फीचर स्मार्ट फोन है, जिसे Google और Jio ने बनाया है।
Jio फोन-नेक्स्ट स्मार्टफोन पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे।
फुली फीचर्ड यह स्मार्टफोन भारत का ही नही दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।
नया स्मार्टफोन आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
यह किफायती फोन 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से मार्किट में मिलने लगेगा।
Reliance Jio डेटा खपत के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क बन गया है।
Reliance Jio के नेटवर्क पर 630 करोड़ GB डेटा प्रतिमाह की खपत होती है। जो कि पिछले साल से 45% ज्यादा है।
Jio देश की 5G सेवा शुरू करने के लिए तैयार है। Jio भारत 2G मुक्त और 5G युक्त देश बनाएगा। 5G इकोसिस्टम से भारत ग्लोबल हब बनेगा।
8 में से 1 भारतीय रिलांयस रिटेल से शॉपिंग करते हैं। रिलांयस रिटेल का सबसे तेजी के साथ कारोबार बढ़ा है। हमने पिछले साल 1500 नए स्टोर खोले हैं।
Apparel Biz में 1 साल में 18 करोड़ यूनिक बिके, कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स में स्थिति मजबूत हुई।
Jio और रिटेल में वैल्यू क्रिएशन की काफी संभावना है।
नीता अंबानी के संबोधन की मुख्य बातें :
इस बैठक में शामिल हुई नीता अंबानी ने अपने संबोधन में इन बातों को रखा।
Reliance फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्र और लोगों को मदद करने के लिए काफी काम दिया है।
Reliance फाउंडेशन ने ऑक्सीजन मिशन, वैक्सीन सुरक्षा समेत पांच मिशन लॉन्च किए। आज के समय में डिजिटल टेक्नोलॉजी रीढ़ की हड्डी है।
हमने कोरोना के दौरान काफी मदद की। सिर्फ मुंबई में ही 875 बेड को केविड केयर सेंटर स्थापित किए गए।
हमने ऑक्सीजन जेनरेटर इंस्टॉल करने में देश में मदद की और कई अस्पतालों में मिशन ऑक्सीजन के तहत इसे इंस्टॉल किया।
कोरोना महामारी के दौरान Reliance Industries ने किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती नहीं की।
कोरोना महामारी के चलते कुछ सदस्यों को हमने खो दिया। जिन परिवारों ने अपने सदस्यों को गंवाया उस परिवार के प्रति हमारी गहरी सहानुभूति है।
Reliance की सालाना आम बैठक के दौरान समाज के प्रति जिम्मेदारी को हम समझते हैं और उस दिशा में काम कर रहे हैं।
देश की आबादी यानी महिलाओं के लिए हम कई योजनाओं पर कामकर रहे हैं और हम उसे और आगे बढ़ाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।