PM Kisan Samman Nidhi
PM Kisan Samman NidhiRaj Express

पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के लिए पंजीकरण शुरू, गलती की तो रद्द हो जाएगा आवेदन

केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Published on

हाईलाइट्स

  • पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है।

  • रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, तो pmkisan.gov.in पर जाकर तुरंत पंजीकरण कराएं।

  • किसानों ने आवेदन करने में गलती की तो नहीं मिलेगा सम्मान निधि का लाभ।

राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आप पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस योजना में सरकार द्वारा सालाना 6,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना की अब तक 15 किस्तें जारी हो चुकी हैं। 16वीं किस्त के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

पिछले माह जारी की गई थी 15वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त पिछले महीने जारी की गई है। गौरतलब है कि देश के कई किसानों को इस किस्त का लाभ नहीं मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के लाभार्थी की संख्या में कमी आ सकती है। आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के लाभार्थी की संख्या में कमी आएगी। केंद्र सरकार ने 15वीं किस्त में लगभग 8 करोड़ रुपये किसानों के खाते में जारी किये थे।

भूमि सत्यापन और ई-केवाईसी अनिवार्य किया

इस बीच गलत तरीके से पीएम किसान योजना में रजिस्टर कराने वाले बहुत सारे लोगों के नाम लाभार्थियों की सूची में से निकलवा दिए हैं। इस वजह से 16वीं किस्त के लाभार्थियों की संख्या में काफी कमी आ सकती है। चलिए, जानते हैं आखिर किस वजह से इस योजना के लाभार्थी की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए भूमि सत्यापन और ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है।

ध्यान रखिए, पात्र होने के बाद भी किस्त से न चूक जाएं

अगर किसी किसान ने ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन नहीं किया है, तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसी वजह से देश के कई किसानों को योजना की 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है। आप पात्र होने के बाद भी 16वीं किस्त पाने से न चूक जाएं इस लिए आपको तुरंत पीएम किसान पोर्टल या सीएससी सेंटर में जाकर तुरंत केवाईसी करवानी चाहिए। ध्यान रखिए, पीएम किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय कोई गलती नहीं होनी चाहिए।

कोई परेशानी हो तो किसान हेल्पलाइन नंबर से मांगिए मदद

आपने अगर कोई गलती की है तो उस स्थिति में किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। ऐसे लाभार्थियों को योजना से बाहर कर दिया जाता है। इस वजह से किसानों को आवेदन करते समय कोई गलती नहीं करनी चाहिए। आपको पीएम किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय या किसी अन्य परेशानी की स्थिति में किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (टॉल फ्री नंबर) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com