राज एक्सप्रेस। देश में फैली आर्थिक मंदी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने म्यूच्यूअल फंड हाउस को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। दरअसल, लॉकडाउन के चलते देश में आर्थिक मंदी का माहौल है, जिससे म्यूचल फंड हाउस को भी आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है। म्यूचल फंड हाउस की इन समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए RBI ने उन्हें राहत के दौर पर फंड लोन देने का फैसला किया है।
RBI का फंड देने का फैसला :
RBI ने सोमवार को म्यूच्यूअल फंड हाउस की मदद करने के लिए बड़ा ऐलान करते हुए उससे 50 हजार करोड़ रुपए की स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी देने की बात कही। इसी ऐलान के दौरान RBI ने यह भी कहा कि, कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव से देश को बचाने के लिए और देश में इस प्रभाव को कम करने के लिए हमारी तरफ से वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बता दें, US बेस्ड म्युचुअल फंड हाउस फ्रैंकलिन टेंपलटन ने भारत में छह डेट फंड्स को बंद कर दिया है।
निवेशकों के करोड़ों रुपए अटके :
कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी के चलते हो रही आर्थिक तंगी के कारण देश में यूनिट वापस लेने के दबाव और ब्रांड बाजार में लिक्विडिटी की कमी के कारण कुछ स्कीम को बंद दिया गया है, जिसके चलते निवेशको के हजारों करोड़ों रुपए अटक गए हैं। इस बारे में कंपनियों का कहना है कि, कोरोना महामारी की वजह से लोगों ने तेजी से अपना पैसा निकाल लिया है, जिससे कंपनी के पास कैश की कमी हो गई है।
अब रिफंड रिडक्शन का दबाव बढ़ने के कारण म्यूचल फंड हाउस में फंड की सिक्योरिटी बेची जाएंगी और निवेशकों को कई चरणों में उनका पैसा वापस किया जाएगा कंपनियों ने यह भी जानकारी दी है कि उन्हें डेट फंड की रकम फंसने का डर बना हुआ है और इन 6 डेट स्कीम के तहत कुल मिलाकर एसेट बेस लगभग 28 हजार करोड़ रुपये है।
RBI का बयान :
RBI ने एक बयान जारी कर कहा है कि, COVID-19 के चलते से पूंजी बाजारों में अस्थिरता बढ़ी है। जिससे म्यूचुअल फंड (MF) पर तरलता का दबाव आया है। RBI ने ट्वीटर द्वारा किये अनाउसमेंट में कहा कि, "आरबीआई ने म्युचुअल फंड (SLF-MF) के लिए ₹ 50,000 करोड़ की विशेष तरलता सुविधा की घोषणा की।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।