बस एक दिन की है बात ई-रुपी लॉन्च होते ही होगी कैश की छुट्टी
बस एक दिन की है बात ई-रुपी लॉन्च होते ही होगी कैश की छुट्टी Syed Dabeer Hussain - RE

बस एक दिन की है बात ई-रुपी लॉन्च होते ही होगी कैश की छुट्टी

इसी साल फरवरी में सामने आई खबर के मुताबिक, भारत में डिजिटल करेंसी ई-रुपी अगले साल लॉन्च होने वाली थी, लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इसे इसी साल लॉन्च करने जा रहा है।
Published on

राज एक्सप्रेस। आज देश में ज्यादातर लोग डिजिटल करेंसी के नाम पर सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी को ही जानते हैं। जो कि, लगातार चर्चा में बनी रहती है, लेकिन इसे भारत में बहुत ज्यादा मान्यता नहीं मिली है। जबकि, कुछ देशों में तो यह पूरी तरह से बैन है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 के ऐलान के दौरान डिजिटल करेंसी की बात कही थी। इस साल की शुरुआत में भारत में अगले साल RBI के समर्थन में डिजिटल करेंसी ई-रुपी लांच करने की खबर सामने आई थी। इसी साल फरवरी में सामने आई खबर के मुताबिक, भारत में डिजिटल करेंसी ई-रुपी (E₹) अगले साल लॉन्च होने वाली थी, लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इसे इसी साल लॉन्च करने जा रहा है।

देश में लॉन्च होने जा रही डिजिटल करेंसी ई-रूपी :

दरअसल, जब से देश में डिजिटल करेंसी लॉन्च होने की खबर सामने आई थी तब से हर किसी को डिजिटल करेंसी के लॉन्च होने का इंतज़ार था। वहीँ, बस एक दिन के इंतज़ार के बाद यानी 1 दिसंबर को भारत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा डिजिटल करेंसी ई-रूपी लॉन्च कर दी जाएगी। RBI ने रिटेल डिजिटल रुपी के पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की जानकारी हाल ही में दी थी। RBI द्वारा 31 अक्टूबर को दिए गए बयान में कहा गया था कि, 'पायलट एक महीने के समय में शुरू होगा। पायलट प्रोजेक्ट में डिजिटल रुपी क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल यूज की पूरी प्रोसेस को बारीकी से परखा जाएगा। इस टेस्ट से मिली लर्निंग पर रिटेल डिजिटल रुपी में बदलाव होंगे।'

RBI का कहना :

ई-रुपी को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि, 'पायलट में ग्राहकों और व्यापारियों का क्लोज्ड ग्रुप होगा जो चुनिंदा स्थानों को कवर करेगा। ई-रुपी का डिस्ट्रीब्यूशन बैंकों के माध्यम से किया जाएगा। यूजर इसे मोबाइल फोन और डिवाइसेज में डिजिटल वॉलेट में रख सकेंगे। डिजिटल वॉलेट से पर्सन-टु-पर्सन या पर्सन-टु-मर्चेंट ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। मर्चेंट को क्यूआर कोड से भी पेमेंट किया जा सकेगा।'

ई-रुपी लॉन्च होते ही होगी कैश की छुट्टी :

बताते चलें, डिजिटल करेंसी ई-रूपी के लॉन्च होते ही सबसे पहले आपको यह फायदा मिलेगा कि, आप कैश रखने के झंझट से बचेंगे। क्योंकि, ई-रुपी को पैसों के अन्य रूप में कनवर्ट कर सकते हैं। ई-रूपी (E₹) को भी फिजिकल करेंसी का लेनदेन भी लगभग हर जगह किया जाएगा। ई-रूपी का इस्तेमाल आप एक मोबाइल वॉलेट की तरह कर सकेंगे। इतना ही नहीं इसे रखने के लिए बैंक खाते की अनिवार्यता नहीं होगी। इससे द्वारा आप कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं।

इन बैंकों से की जा रही शुरुआत :

RBI द्वारा ई-रूपी के पायलट प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए भारत के आठ बैंकों का चुनाव किया गया है। इन State Bank of India (SBI), ICICI Bank, Yes Bank और IDFC First Bank को शामिल किया गया है। हालांकि, पहले ई-रूपी की शुरुआत देश के मात्र चार शहरों में की जाएगी। जो कि, ऊपर दिए गए चारों बैंकों के माध्यम से शुरू होगी। उसके बाद एनी चार बैंकों यानी Bank of Baroda (BOB), Union Bank of India (UBI), HDFC Bank और Kotak Mahindra बैंक के माध्यम से इस पायलट प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।

इन चार शहरों से होगी शुरुआत :

जैसा की सभी जानते हैं, भारत में ज्यादातर सेवाओं की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से होती है तो जिन चार शहरों से इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत होने वाली हैं, उनमें नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर का नाम शामिल है। इसके बाद इस प्रोजेक्ट का विस्तार अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला जैसे शहरों में किए जाने की खबर है। इसके अलावा खबरों की मानें तो, जल्द ही इस पायलट प्रोजेक्ट में ज्यादा से ज्यादा बैंकों और शहरों को शामिल करने की योजना तैयार की जा रही है।

बस एक दिन की है बात ई-रुपी लॉन्च होते ही होगी कैश की छुट्टी
जल्द ही चलन में आएगी डिजिटल करेंसी, जानिए क्या है ई रूपी? और कैसे करेगी काम ?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com