RBI
RBIRaj Express

RBI MPC meeting: ब्याज दर में कटौती करने के पहले आरबीआई अपनाएगा वेट-एंड-वॉच की रणनीति

माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी ब्याज दरों में कटौती के पहले देश में महंगाई के ट्रेंड पर नजर रखते हुए वेट एंड वॉच मोड में रहेगी।
Published on

राज एक्सप्रेस । माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी ब्याज दरों में कटौती के पहले देश में महंगाई के ट्रेंड पर नजर रखते हुए वेट एंड वॉच मोड में रहेगी। ब्याज दरों में संभवत: साल 2024 में शुरुआत में कटौती देखने को मिल सकती है। इकोनॉमी में रिकवरी के अच्छे संकेत ने भी नीतियों में तुरंत किसी बदलाव की संभावना को कम कर दिया है। हाल के दिनों में महंगाई की दर में कुछ गिरावट आई है। पिछले वित्त वर्ष में ग्रोथ की दर भी काफी अच्छी रही है। ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश की इकोनॉमी में रिकवरी जारी रहने की उम्मीद है।

रेपो रेट दूसरी बार 6.5 फीसदी पर रहने का अनुमान

गौरतलब है कि RBI एमपीसी की 3 दिवसीय मीटिंग इस समय चल रही है। आज बैठक का दूसरा दिन है। बैठक 8 जून को खत्म होगी। बाजार का अनुमान है कि आरबीआई रेपो रेट को लगातार दूसरी बार 6.5 फीसदी पर बरकार रखेगा। यह भी बता दें कि एमपीसी ने महंगाई की नकेल कसने की अपनी कवायद के तहत मई 2022 से अब तक रेपो रेट में 250 बेसिस प्वाइंट या 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। तमाम अर्थशास्त्रियों का कहना है कि तमाम ग्लोबल चुनौतियों के चलते देश में ग्रोथ की दर धीमी पड़ने की संभावना दिख रही है। ऐसे में आरबीआई अक्टूबर महीने से ब्याज दरों में कटौती करता नजर आ सकता है।

कंपनियों के बही खाते में अच्छा सुधार संतोषजनक

भारत में कंपनियों के बही खाते में अच्छा सुधार देखने को मिला है। ऐसे में अब आगे हमें प्राइवेट कंपनियों द्वारा अपनी क्षमता विस्तार में बड़ा निवेश होता दिख सकता है। महंगाई दर जल्द ही आरबीआई के 2-6 फीसदी के टारगेट रेंज के मध्य में आएगी। खुदरा महंगाई दर सितंबर 2022 तक लगातार तीन तिमाहियों में 2-6 फीसदी के आरबीआई के टारगेट से ज्यादा रही। इसकी अहम वजह दुनिया में चल रहा जियो पोलिटिकल तनाव, खराब मौसम, सप्लाई चेन में आई दिक्कत और महामारी रही। इनकी वजह से कमोडिटी की कीमतों में तेज रैली देखने को मिली। अब ये परेशानियां काफी हद तक खत्म हो गई हैं। ऐसे में खुदरा महंगाई दर जल्द ही आरबीआई के 2-6 फीसदी के टारगेट रेंज के मध्य की ओर लौटती दिख सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com