Adani Group के चल रहे मामले पर RBI गवर्नर की प्रतिक्रिया
Adani Group के चल रहे मामले पर RBI गवर्नर की प्रतिक्रिया Social Media

Hindenburg रिसर्च द्वारा Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर RBI गवर्नर की प्रतिक्रिया

Adani Group पर Hindenburg रिसर्च द्वारा रिपोर्ट जारी कर लगाए आरोपों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Published on

राज एक्सप्रेस। हाल ही में भारत के माने जाने बिजनेसमेन गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर Hindenburg रिसर्च द्वारा जारी रिपोर्ट का काफी बुरा असर देखने को मिल रहा है। इस रिपोर्ट के चलते ही Adani Group को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं हाल ही में ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को मार्केट से अपना फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) रद्द करना पड़ा था। साथ ही निवेशकों का पैसा भी लौटाना पड़ा था। इस मामले को लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

RBI गवर्नर की प्रतिक्रिया :

हाल ही में अडानी ग्रुप (Adani Group) पर Hindenburg रिसर्च लगाए गए आरोपों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि,

'जब बैंक उधार देते हैं, तो वे कंपनी के फंडामेंटल और प्रोजेक्ट से एक्सपेक्टेड कैश फ्लो को ध्यान में रखते हुए अपना फैसला लेते हैं। देश के बैंक किसी भी कंपनी को मार्केट कैप के आधार पर लोन नहीं देते है। अडाणी ग्रुप की कंपनियों में बैंकों के एक्सपोजर को लेकर पूछे गए सवालों पर RBI गवर्नर ने मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग की ब्रीफिंग के दौरान ये बात कही। हम बैंकों को रेगुलेट करने के स्पष्ट दिशा-निर्देश लेकर आए हैं। ऑडिट कमेटियों के लिए गाइडलाइंस हैं। हमने बैंकों में चीफ रिस्ट ऑफिसर्स की नियुक्ति को भी कंपलसरी कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा, इस तरह के केस से प्रभावित नहीं होंगे। नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के साथ देश के बैंकिंग सेक्टर में किसी भी तरीके का कोई भी डेंट नहीं है। देश का बैंकिंग सेक्टर लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।

शक्तिकांत दास, RBI गवर्नर

वित्त मंत्री ने कही थी ये बात :

बताते चलें, इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि, 'नियामक अपना काम कर रहे हैं। SEBI को सरकार ने स्वतंत्र छोड़ दिया है, ताकि वो इस मामले की सही से जांच कर सके। बैंकों और LIC ने RBI को Adani Group को लेकर अपने एक्सपोजर के बारे में बताया है। FPO आते हैं और बाहर निकल जाते हैं। देश में कई बार FPO वापस लिए गए हैं, और इससे भारत की छवि पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उतार-चढ़ाव हर बाजार में होते हैं। तथ्य यह है कि पिछले 2 दिनों में हमारे पास विदेशी मुद्रा भंडार 8 बिलियन डॉलर आया है। यह साबित करता है कि भारत और इसकी ताकत के बारे में धारणा बरकरार है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com