राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन है, इसी के चलते पूरे देश आर्थिक मंदी का माहौल झेल रहा है। यही कारण है कि अलग-अलग कंपनियां इस मंदी की मार को झेलने के लिए तरह-तरह के फैसले ले रही हैं। इन सबके बीच वहीं, अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। RBI ने यह फैसला ट्रेडिंग मार्केट की टाइमिंग को लेकर लिया है।
RBI का फैसला :
दरअसल, RBI नेअलग-अलग ट्रेडिंग मार्केट के समय में बदलाव करने का फैसला किया है। यह समय अवधि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए कर दी गई है। जबकि, यह समय अवधि पहले सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक की थी। इसी के साथ सभी सेग्मेंट के लिए क्लोजिंग का समय दोपहर के 2:00 बजे का निर्धारित किया गया है। हालांकि, यह बदलाव सिर्फ कुछ समय के लिए ही किया गया है। बता दें, इन मार्केट की ट्रेडिंग के समय में बदलाव केवल 7 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक के लिए किया गया है।
इन मार्केट पर लागू होगी नई समय सीमा :
RBI द्वारा सरकारी सिक्योरिटीज स्टेटमेंट, डेवलपमेंट लोन फॉर ट्रेजरी बिल्स, फॉरेक्स डेरिवेटिव मार्केट और रुपया इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव मार्केट के साथ ही कॉल नोटिस, टाइम मनी, कॉरपोरेट ब्रांड की ट्रेडिंग के समय में भी यह बदलाव किया गया है।
RBI को क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला :
दरअसल, बीते दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे मार्केट में आर्थिक मंदी का माहौल छा गया था। साथ ही पूरे मार्केट में कई उतार-चढ़ाव देखे गए। शेयर मार्केट के अलावा कमोडिटी करेंसी मार्केट में भी भारी उतार-चढ़ाव आया। इन हालातों को मद्देनजर रखते हुए RBI ने यह फैसला किया है।
24 घंटे उपलब्ध सेवाएं :
RBI द्वारा कुछ सप्ताह पहले जनता के लिए कुछ सेवाओं को 24 घंटे के लिए अवेलेबल करने का फैसला लिया गया था। इन सेवाओं में नॉन-कैश डिजिटल पेमेंट के तहत IMPS, NEFT, UPI, BBPS और फंड ट्रांसफर को शामिल किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।