डिजिटल लेनदेन पर RBI का मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में बड़ा ऐलान

डिजिटल लेनदेन को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक के दौरान बड़ा ऐलान किया है।
डिजिटल लेनदेन पर RBI का मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में बड़ा ऐलान
डिजिटल लेनदेन पर RBI का मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में बड़ा ऐलानSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मौद्रिक नीतियों में बदलाव करने के मकसद से मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा के लिए समय समय पर बैठकों का आयोजन करती है। इस बैठक में देश के आर्थिक हालातों को देखने के लिए कई बदलाव किए जाते हैं। इस बार हुई बैठक में भी कई फैसले लिए गए हैं। जैसे- देश में पिछले कुछ सालों में डिजिटल लेनदेन काफी अधिक बढ़ा है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए भी बड़ा ऐलान किया गया है।

RBI का बड़ा ऐलान :

दरअसल, कोरोना काल के दौरान से भारत में ऑनलाइन ट्रन्जेक्शन का आंकड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है, लोग डिजिटल लेनदेन के अलावा भी कई सारी सुविधाएं ऑनलाइन लेना ही ज्यादा उचित समझते हैं। इस बात को मद्देनजन रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ा ऐलान किया। इस ऐलान के तहत अबसे ग्राहकों को रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS) और  नेशनल इलेक्ट्रिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के द्वारा लेनदेन करने के लिए अपने बैंकों के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। क्योंकि, RBI ने इनका दायरा बैंकों से आगे बढ़ा दिया है। इस बारे में जानकारी RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी है।

RBI गवर्नर ने दी जानकारी :

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान कर कहा है कि, 'ये सुविधा अब नॉन बैंकिग पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स भी दे सकेंगे। ज्ञात हो कि, RTGSऔर NEFT एक सेंट्रलाइज्ड पेमेंट सिस्टम है, लेकिन, अब नॉन-बैंक पेमेंट सिस्टम तक भी यह सुविधा दी जाएगी। यह प्रीपेड पेमेंट इस्ट्रूमेंट, कार्ड नेटवर्क्स, व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स, आदि तक बढ़ाई जा चुकी है।

RBI का कहना :

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कहना है कि, 'इस सुविधा को बढ़ाने से वित्तीय सिस्टम में सेटलमेंट जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी और साथ ही देश में डिजिटल वित्तीय सुविधाओं को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी। इससे पहले छह जून 2019 को RBI ने आम जनता को बड़ा तोहफा देते हुए आरटीजीएस व एनईएफटी को निशुल्क कर दिया था। सभी बैंकों में यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है।

क्या है RTGS ?

RTGS का मतलब रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम है। 'रियल टाइम' जैसा की नाम से समझ आ रहा है रियल टाइम मतलब है तुरंत। यानी जैसे ही आप पैसा ट्रांसफर करें, कुछ ही देर में वह खाते में पहुंच जाए। RTGS के द्वारा जब आप लेनदेन करते हैं तो दूसरे खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर हो जाता है।

क्या है NEFT ?

NEFT का मतलब नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर है। इसके तहत इंटरनेट के द्वारा दो लाख रुपये तक के लेन-देन के लिए NEFT का इस्तेमाल किया जाता है। इसके जरिए किसी भी एक ब्रांच के किसी भी बैंक खाते से किसी भी शाखा के बैंक खाते को पैसा भेजा जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com