राकेश झुनझुनवाला के सपोर्ट वाली नई एयरलाइन 'Akasa' को मिली सरकार से NOC

राकेश झुनझुनवाला पिछले कुछ समय से अपनी नई एयरलाइन आकासा (Akasa) के जरिये हवाई उड़ान की तैयारी कर रहे थे। जिसका इंतज़ार अब पूरा हुआ। क्योंकि, अब उन्हें सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है।
राकेश झुनझुनवाला के सपोर्ट वाली नई एयरलाइन 'Aakash' कोमिली सरकार से NOC
राकेश झुनझुनवाला के सपोर्ट वाली नई एयरलाइन 'Aakash' कोमिली सरकार से NOCNeelesh Singh Thakur – RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। यदि आपकी रूचि शेयर मार्केट में है तो आप भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले सफल निवेशक और शेयर बिजनेसमैन 'राकेश झुनझुनवाला' को भी अच्छे से जानते होंगे। पिछले कुछ महीनो से राकेश झुनझुनवाला अपनी एक नई तैयारी के लिए काफी चर्चा में रहे हैं। वह पिछले कुछ समय से अपनी नई एयरलाइन आकासा (Akasa) के जरिये हवाई उड़ान की तैयारी कर रहे थे। जिसका इंतज़ार अब पूरा हुआ। क्योंकि, अब उन्हें सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है।

Akasa को मिली सरकार की मंजूरी :

दरअसल, राकेश झुनझुनवाला के सपोर्ट वाली नई एयरलाइन कंपनी Akasa पिछले काफी महीनों से चर्चा में रही है। वहीं, अब सरकार Akasa एयरलाइन कंपनी को सरकार द्वारा NOC (मंजूरी) मिल गई है। इस मंजूरी के बाद Akasa एयर ब्रांड नेम से सर्विस शुरू करने वाली है। इस मामले में SNV एविएशन द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई। कंपनी अब अगले साल की गर्मियों में अपनी सर्विस शुरू करने के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से लाइसेंस की मांग करेगी। बता दें, Akasa एयरलाइन से जेट एयरवेज के CEO रह चुके विनय दुबे भी जुड़े हैं। यब यह संचालन में आएगी तब इसकी भाग-दौड़ विनय दुबे ही संभालेंगे।

टीम को दी बधाई :

बताते चलें, Akasa एयर के बोर्ड में शामिल IndiGo के पूर्व प्रेसिडेंट आदित्य घोष ने Akasa कंपनी को सरकार द्वारा प्राप्त हुई NOC के लिए विनय दुबे और उनकी टीम को बधाई दी है। बताते चलें, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा से मुलाकात की थी। यह मुलाकात काफी चर्चा में थी क्योंकि, इस मुलाकात की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा था।

कंपनी की योजना :

खबरों की मानें तो, Akasa की बातचीत बोइंग (B737) और एयरबस (A320) के जिन प्लेंस को लेकर भी चल रही है, क्योंकि, उनमें छोटे फ्यूल टैंक हैं। इसलिए वह कम दूरी की सर्विस देने में सक्षम होगी। गौरतलब है कि, ​​​​​​​झुनझुनवाला ने Akasa एयर में 247.50 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कंपनी की योजना अगली गर्मियों में अपनी सर्विस शुरू करने की है। इसके अलावा कंपनी की योजना अगले 4 साल में अपने साथ लगभग 70 प्लेन शामिल करने की भी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com