राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा भी नहीं हैं इन्वेस्टमेंट में पीछे, जानिए क्या कहता है उनका पोर्टफोलियो?
राज एक्सप्रेस। भारतीय अरबपति निवेशक और स्टॉक मार्केट के ट्रेडर के रूप में अपनी पहचान बना चुके दिवंगत बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला को लोग शेयर मार्केट का बिग बुल भी कहते थे। वे पेशे से एक CA थे। हाल ही में 14 अगस्त 2022 को उनका 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। राकेश को अपने कॉलेज के दिनों से ही शेयर मार्केट में रूचि रही, जिसके बाद उन्होंने से ही अपना प्रोफेशन भी बना लिया। उनकी तरह ही उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला को भी शेयर मार्केट में हमेशा से इंटरेस्ट रहा है।
कितना है रेखा का शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट?
रेखा झुनझुनवाला भी अपने पति के साथ शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट किया करती थीं। आंकड़ों की माने तो रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कई बड़े शेयर्स शामिल हैं। जिनकी कीमत करीब 9800 करोड़ रुपए बताई जाती है। इन होल्डिंग में Titan से लेकर Metro Brands, Star Health and Allied Insurance Company जैसी बड़ी कंपनियों के साथ ही Aptech, Crisil, Federal Bank, Indian Hotels, Jubilant Pharmova, Rallis India, Tata Communications, NCC, Prozone Intu Properties, Jubilant Ingrevia, D B Realty जैसी 19 कंपनियों के नाम भी शामिल हैं।
राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो :
वहीं अगर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के बारे में बात करें तो वे शेयर मार्केट के ऐसे जानकार माने जाते थे। जो शेयर मार्केट की अगली चाल के बारे में भी सटीक अंदाजा लगाने में माहिर थे। उनके इंवेस्टमेंट की शुरुआत 5 हजार रुपए से हुई, जिसकी नेटवर्थ आज 46.18 हजार करोड़ रुपए है। उनके पोर्टफोलियो में 32 बड़ी कम्पनियों के शेयर्स शामिल हैं। जिनमें टाइटन कंपनी लिमिटेड, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, मेंट्रो ब्रांड लिमिटेड, फाइनेंस टाटा मोटर्स लिमिटेड जैसे कई नाम शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।