ऋषिकेश - कर्ण प्रयाग, उधमपुर-श्रीनगर रेल प्रोजेक्ट में सुरंग निर्माण में स्विस कंपनियों से मदद लेगा रेलवे

भारतीय रेलवे, प्रोजेक्ट में स्विस सुरंग निर्माण विशेषज्ञता का प्रयोग करेगी। रेलवे ने कई रेल प्रोजक्ट्स में सुरंग बनाने के लिए स्विस कंपनियों से हाथ मिलाया है।
Ashwini Vashnav
Ashwini VashnavRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • भारतीय रेलवे सुरंग निर्माण में इस्तेमाल करेगी स्विस विशेषज्ञता

  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में साझा की यह जानकारी

  • स्विस विशेषज्ञता का अन्य क्षेत्रों में भी लिया जाएगा सहयोग

राज एक्सप्रेस : भारतीय रेलवे प्रोजेक्ट में स्विस सुरंग निर्माण विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेगी। राज्यसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे ने ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग नई रेलवे लाइन और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक सहित कई परियोजनाओं में सुरंग बनाने के काम के लिए स्विस कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। भाजपा सांसद विजय पाल सिंह तोमर के एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेल मंत्रालय और स्विटरलैंड के संघीय पर्यावरण, परिवहन, ऊर्जा और संचार विभाग (डीईटीईसी) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया में है।

भारतीय रेलवे और स्विस कंपनियों के बीच सहयोग के क्षेत्रों में रोलिंग स्टॉक, रेलवे बुनियादी ढांचे, रेल सुरक्षा, ट्रेन शेड्यूलिंग और संचालन सुधार, मल्टीमॉडल परिवहन, नई प्रौद्योगिकियों और नवाचार के साथ-साथ पारस्परिक रूप से पहचाने गए अन्य क्षेत्रों की भी पहचान की गई है। उल्लेखनीय है कि तोमर की पूछताछ परिचालन दक्षता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे और उसके स्विस समकक्ष के बीच समझौता ज्ञापन पर केंद्रित थी।

उन्होंने मौजूदा प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से हब और स्पोक मॉडल और उन्नत टनलिंग प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में स्विस समकक्ष के साथ सहयोग करने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों के बारे में भी पूछताछ की। वैष्णव ने जवाब देते हुए कहा कि भारतीय रेलवे के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों ने ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग नई रेलवे लाइन और उदमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक सहित सुरंग परियोजनाओं के लिए स्विस कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) 125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग परियोजना के विकास की देखरेख कर रहा है, जबकि इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड (आईआरसीओएन) उदमपुर-श्रीनगर-बारामूला परियोजना के लिए जिम्मेदार है। पिछले महीने, दावोस में विश्व आर्थिक मंच के मौके पर, वैष्णव ने स्विस रेलवे के साथ उनकी परिचालन दक्षता और हब और स्पोक मॉडल के लिए सहयोग करने में अपनी दिलचस्पी प्रकट की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com