अब ट्रेन में महिलाओं की चिंता करेगा रेलवे, शुरू किया 'मेरी सहेली' अभियान
राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी शुरू की गई रेल यात्रा को हर प्रकार से सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे आये दिन कोई न कोई कदम उठा रही है। हाल ही में रेलवे ने डब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदला, क्लोन ट्रेने चलाईं, ट्रेन के छूटने के 5 मिनट पहले बुकिंग की सुविधा दी। वहीं, कुछ दिन पहले रेलवे ने यात्रा के दौरान महिलाओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए एक नई पहल 'मेरी सहेली' की शुरुआत करने का ऐलान किया था।
रेलवे की नई पहल 'मेरी सहेली' :
यदि आप एक महिला हैं और आपको आये दिन ट्रेन में अकेले यात्रा करना पड़ता है तो, अब आप बेफ्रिक होकर ट्रेन से कहीं भी आजा सकती हैं। क्योंकि, अब आपकी चिंता रेलवे करेगा। दरअसल, भारतीय रेलवे ने यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 'मेरी सहेली' अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत रेलवे पुलिस बल (RPF) की महिला विंग को तैयार किया गया है। RPF की यह टीम ट्रेन में यात्रा करने वाली महिलाओं को जागरुक करने का कार्य करेगी। साथ ही ट्रेन में अकेले सफर कर रही महिलाओं से उनकी जानकारी प्राप्त करेगी।
महिलाएं कर सकेंगी 'मेरी सहेली' से शिकायत :
रेलवे द्वारा शुरू की गई नई सेवा के माध्यम से यात्रा के दौरान किसी के भी परेशान करने या अन्य कोई असुविधा होने पर महिला तुरंत ही ‘मेरी सहेली’ की टीम से शिकायत कर सकती है। शिकायत मिलते ही टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही की जाएगी। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक, ‘मेरी सहेली’ की टीम हर कोच में यात्रा कर रही महिलाओं के हाल-चाल लेती रहेंगी। कोई भी महिला शिकायत करने के लिए रेल सुरक्षा बल द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन करके शिकायत कर सकती है।
इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा :
बताते चलें, ट्रेन में यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू किए गए 'मेरी सहेली' अभियान के चलते आपराधिक गतिविधिया काफी हद तक कम होने की उम्मीद की जा रही हैं। मेरी सहेली अभियान के तहत RPF ने एक टीम तैयार कर ली है, इस टीम में केवल महिला कर्मचारी ही है। रेलवे द्वारा यह अभियान फिलहाल दो ट्रेनों में शुरू किया गया है,
मुंबई सेंट्रल–जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन
बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर स्पेशल ट्रेन
महिलाओं को मिलेगी खास सुरक्षा :
रेलवे द्वारा की गई इस 'मेरी सहेली' पहल के तहत महिलाओं को खास सुरक्षा दी जाएगी। इस पहल की शुरुआत महिला यात्रियों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से की गई है। रेलवे के अनुसार, आज से शुरू हो चुके त्योहारी सीजन के दिनों में रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में आम दिनों से ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए भीड़ के बीच कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करना एक बड़ी चुनौती है। जिसके लिए रेलवे ने इंतजाम किये हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।