दिवाली पर रेलवे ने देशभर में चलाई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें
दिवाली पर रेलवे ने देशभर में चलाई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनेंSyed Dabeer Hussain - RE

दिवाली पर रेलवे ने देशभर में चलाई 200 से ज्यादा 'फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें'

सभी साल का सबसे बड़ा त्योहार मनाने अपने घर जाते हैं। इसलिए त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने देश में कुछ स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन शुरू किया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका हैं। लोग दिवाली का सबसे बड़ा पर्व मनाने के लिए अपने घर निकल चुके है। बहुत से लोगों को ट्रेन नहीं मिले रही है। क्योंकि, ज्यादातर त्योहार के समय पर ट्रेनों की मारामारी देखने को मिलने लगती है। इसका एक कारण यह भी है कि, सभी साल का सबसे बड़ा त्योहार मनाने अपने घर को जाते हैं। इसलिए त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने देश में कुछ स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन शुरू किया है।

देश में चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें :

साल के सबसे बड़े त्यौहार यानी दिवाली (Diwali) से ठीक कुछ दिन पहले हर बार की तरह ही इस साल भी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए फेस्टिव सीजन में स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की हैं। यह खासकर ऐसे लोगों के लिए चलाई गई है, जो दिवाली मनाने के लिए अपने घर जाना चाह रहे हैं और उन्हें ट्रेन का टिकट (Train Ticket) नहीं मिल रहा है। तो, वह आसानी से इन इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से अपने घर जा सकते हैं। बता दें, रेलवे ने त्योहारी सीजन में कुल 211 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें (Festive Special Train) चलाई हैं। इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों को परेशान होने की जरूआत नहीं होगी क्योंकि, इसमें बुकिंग की संभावना काफी अधिक है।

स्पेशल ट्रेनें लगाएंगी कुल इतने चक्कर :

बता दें, रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं, यह 211 स्पेशल ट्रेनें जिन रूट्स पर चलाई जा रही हैं। वह उन रूट्स पर कुल 2561 चक्कर लगाएंगी । यह फैसला रेलवे द्वारा लिया गया है। इसके अलावा बता दें, उत्तर रेलवे ने भी आज धनतेरस (शनिवार) से वाराणसी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। वाराणसी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेंगी यह स्पेशल ट्रेन-

  • ट्रेन नंबर 04211 / 04212 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा - वाराणसी त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी को चलाएगा।

  • ट्रेन नंबर 04211 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से दिनाँक 26.10.2022 को वाराणसी से शाम 04:15 बजे रवाना होगी और यह दूसरे दिन शाम 06:30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुँचेगी।

  • ट्रेन नंबर 04212 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 27.10.2022 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से रात्रि 09:30 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 11:35 बजे वाराणसी पहुँचेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com