राज एक्सप्रेस। जब भी हमें कभी भी ट्रेन से कहीं भी जाना होता है तो रिजर्वेशन के लिए कई दिन पहले से बुकिंग करना पड़ती है। अब तक ऐसा ही नियम चला आ रहा था। हां यदि तत्काल में करते है तो जरूर 24 घंटे पहले बुकिंग होती थी, लेकिन अब यात्रियों को आरक्षित टिकट पाने के लिए ट्रेने छूटने के पांच मिनट पहले तक भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि, अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अपने ग्राहकों के लिए की सुविधा का ध्यान रखते हुए ट्रेन की टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है।
टिकट बुकिंग के नियमों में हुआ बदलाव :
दरअसल, दिवाली और छठ पूजा के लिए घर जाने वाले यात्रियों को ध्यान में इंडियन रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए नए नियमों के तहत ट्रेने छूटने के पांच मिनट पहले तक सीटें उपलब्ध कराने की सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया है। यानि रेलवे के नए नियम के द्वारा यात्री ट्रेन छूटने के 5 मिनट पहले भी आरक्षित टिकट पाने के लिए बुकिंग कर सकेंगे। हालांकि, सुविधा पहले से भी जारी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दौरान बंद कर दी गई थीं, लेकिन अब यह सुविधा कोरोना काल के समय में चल रही स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा मुहैया कराई गई है।
आधे घंटे पहले तैयार होगा दूसरा चार्ट :
बता दें, यात्रियों को रेलवे द्वारा यह सुविधा ट्रेन के रवाना होने के आधे घंटे पहले दूसरा चार्ट तैयार होने पर मिलेगी। चार्ट तैयार होने पर रेलवे ट्रेन चलने से कुछ समय पहले ही ट्रेन में मौजूद खाली सीटें यात्रियों को मुहैया कराएगा। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के आने के बाद से जब से ट्रेनें चलना शुरू हुई हाउ तब से दूसरा चार्ट यात्रा से दो घंटा पहले तैयार किया जा रहा है।
रेलवे का बयान :
बता दें, यात्रियों को रेलवे द्वारा यह सुविधा ट्रेन के रवाना होने के आधे घंटे पहले दूसरा चार्ट तैयार होने पर मिलेगी। चार्ट तैयार होने पर रेलवे ट्रेन चलने से कुछ समय पहले ही ट्रेन में मौजूद खाली सीटें यात्रियों को मुहैया कराएगा। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के आने के बाद से जब से ट्रेनें चलना शुरू हुई हाउ तब से दूसरा चार्ट यात्रा से दो घंटा पहले तैयार किया जा रहा है।
पहले के नियम :
बता दें कि, रेलवे के इन नियमों में हुए बदलावों से पहले तक IRCTC पहला चार्ट ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले जारी किया जाता था। बाकी बची सीटों के लिए टिकट काउंटर से टिकट बुक कराया जा सकता था। यहां तक की आधा घंटा पहले भी काउंटर से टिकट मिल जाता था। इसके अलावा दूसरा चार्ट बनने से पहले ऑनलाइन भी टिकट बुकिंग किया जा सकता था। ये सीट पहले आओ-पहले पाओ (FCFS) के आधार पर दी जाती थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।