बंगाल। देश में कोरोना के मामलों की बढ़ती स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। वहीं, इस लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे और हवाई यात्राओं के रद्द होने का भी ऐलान किया गया था, लॉकडाउन के दौरान श्रमिक और मजदूरों की समस्या को देखते होते कुछ रूटों पर ट्रेने चलाने का फैसला लिया गया था। तब से अब तक देश में कुछ ट्रेनें ही चलाई जा रही है। वहीं, अब रेलवे ने एक बार फिर देश में ट्रेनों के चलने को लेकर चौंका देने वाला ऐलान कर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है।
ग्राहकों को बड़ा झटका :
दरअसल, लॉकडाउन के बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे द्वारा देश में ट्रेनों को चलने को लेकर 12 अगस्त 2020 तक की तारीख का ऐलान किया था। परन्तु, रेलवे ने वर्तमान में चल रही ट्रेनों में से भी कुछ स्पेशल ट्रेनें को कुछ दिनों के लिए रद्द करने की जानकारी दी है। बता दें, रेलवे ने वर्तमान समय में चल रही ट्रेनों में से इन स्पेशल ट्रेनों को 18 अगस्त से 2 सिंतबर के बीच रद्द करने का ऐलान किया है। यह ट्रेने पश्चिम बंगाल में रद्द रहेंगी। हालांकि, इस दौरान भी देश में चल रही सभी मालगाड़ियां अपने समयानुसार चलेंगी।
क्यों लिया फैसला :
बताते चलें, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में 31 अगस्त तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। यही वजह है कि, पश्चिम बंगाल में इस दौरान रेलवे सेवा प्रभावित होगी। बता दें, नॉर्थ-वेस्ट रेलवे ने 18 अगस्त से 2 सिंतबर के बीच 2 जोड़ी ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों के लिए कैंसिल किया है। इन ट्रेनों में हावड़ा-जोधपुर, बीकानेर-मेडता के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
रद्द रहेंगी ये स्पेशल ट्रेनें :
जोधपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 2308) दिनांक 18, 19, 25, 26, और 29 अगस्त के लिए रद्द की गई हैं।
हावड़ा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 2307) 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त के लिए रद्द की गई हैं।
बीकानेर-मेड़ता स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 03112) 18, 19, 25, 26, और 29 अगस्त के लिए रद्द की गई है।
मेड़ता-बीकानेर स्पेशल ट्रेन ( गाड़ी नंबर 03111) 22, 23, 29, 30 अगस्त और 02 सितंबर के लिए रद्द की गई है।
दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 02302) 19, 20, 26, 27 और 30 अगस्त के लिए रद्द की गई है।
हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 02301) 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त के लिए रद्द की गई हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।