रेलवे ने देशभर में रद्द की सैकड़ो ट्रेनें, इसलिए की गई ट्रेनें रद्द
राज एक्सप्रेस। यदि आप कहीं ट्रेन से यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो जरा ध्यान रखिए यह खबर हो सकती है आपके काम की। कहीं आपके रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले आपकी ट्रेन भी कैंसिल तो नहीं हो गई है। जी हां, देशभर में आज 14 अगस्त 2022 को 100 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं। भारतीय रेलवे द्वारा हर दिन की तरह ही आज रविवार यानी 14 अगस्त 2022 की कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है। रेलवे ने इन ट्रेनों के रद्द करने की जानकारी के साथ ही रद्द करने का कारण भी बताया है।
IRCTC ने रद्द की ट्रेनें :
दरअसल, पिछले साल से अब तक ट्रेन की सेवाएं कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी और किसान आंदोलन के चलते कई बार बंद की जा चुकी हैं। हालांकि, इस बार इन ट्रेनों की सेवाओं को बंद करने का कारण न तो कोरोना है और न ही कोई आंदोलन। बता दें, रेलवे ने आज 14 अगस्त, 2022 को देशभर में चलने वाली कुल 183 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे ने इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की हैं। हालांकि, अगर आप टिकिट की बुकिंग कर चुके थे तो आपको IRCTC की तरफ से किराया वापस कर दिया जाएगा।
क्यों रद्द की गई ट्रेनें :
बताते चलें, भारतीय रेलवे द्वारा नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर उन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है जो कैंसिल कर दी गई है। खबर के मुताबिक, इंडियन रेलवे द्वारा आज देशभर में कैंसिल की गई ट्रेने अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत के कार्य के चलते और अन्य कई कारणों के चलते रद्द किया गया है। हालांकि, इसके साथ ही खराब मौसम, आंधी, पानी, बरसात और बाढ़ के कारण भी कई दिक्कत हो रही थी। हालांकि, इतनी ट्रेने एक साथ कैंसिल होने के कारण बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। आप रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर देख सकते है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।