स्टेशन री-डेवलप करने हेतु रेल मंत्रालय ने शुरू की स्टडी

अब रेल मंत्रालय इस सालभर में देशभर के 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को री-डेवलप करने को लेकर योजना तैयार कर रहा है। इस योजना के लिए रेल मंत्रालय ने स्टडी शुरू कर दी है।
स्टेशन री-डेवलप करने हेतु रेल मंत्रालय ने शुरू की स्टडी
स्टेशन री-डेवलप करने हेतु रेल मंत्रालय ने शुरू की स्टडी Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारतीय रेलवे देशभर में यात्रियों की सुविधा के लिए कोई न कोई नई सेवा की पेशकश करती रहती है। इसके लिए पूरी योजना रेल मंत्रालय द्वारा तैयार की जाती है। वहीं, अब रेल मंत्रालय इस सालभर में देशभर के 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को री-डेवलप करने को लेकर योजना तैयार कर रहा है। इस योजना के लिए रेल मंत्रालय ने स्टडी शुरू कर दी है।

स्टेशन री-डेवलप करने की योजना :

दरअसल, जब भी किसी रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का काम होना होता है या वहां कोई टूट-फूट हो जाती है या किसी अन्य कारणों से रेलवे स्टेशन को री-डेवलप किया जाता है। वहीं, अब रेल मंत्रालय इस साल 2022 के दौरान देशभर के 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को री-डेवलप करने की योजना तैयार कर रहा है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से स्टेशन के टेक्नो-इकॉनोमिक व्यवहार्यता (Feasibility) को लेकर स्टडी करना भी शुरू कर दी है। इस स्टडी के आधार पर स्टेशन के अगले फेज को डेवलप करने की योजना तैयार की जाएगी। रेलवे स्टेशन को रि-डेवलप किया जाएगा वह ज्यादातर प्रमुख शहरों और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के हैं।

मंत्रालय PPP मॉडल की तर्ज पर तैयार करेगा योजना :

रेलवे की योजना ज्यादातर रेलवे स्टेशन को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल की तर्ज पर तैयार करने की है। अभी पश्चिम रेलवे के तहत गांधीनगर राजधानी (गुजरात) और पश्चिम मध्य रेलवे के तहत रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (मध्य प्रदेश) की शुरुआत की गई है। जबकि, दक्षिण पश्चिम रेलवे के अंतर्गत तैयार किए गए बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल चालू करने की तैयारियां जारी हैं। बताते चलें, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत सभी रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन इस मॉडल के तहत तैयार होने वाला पहला रेलवे स्टेशन है। यहां पर एयरपोर्ट की तरह वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट, गेम जोन, शॉपिंग जोन जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं।

मिलेंगी यह कई सुविधाएं :

बताते चलें, रेल मंत्रालय द्वारा की जा रही स्टडी के बाद रि-डेवलप होने वाले स्टेशन पर

  • बस मेट्रो जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

  • एयरपोर्ट तक जाने के लिए भी सर्विस मिलेगी।

  • स्टेशन पर आसानी से पहुंचने के लिए ड्रॉप-ऑफ, पिक-अप मिलेगा।

  • पार्किंग की बेहतर सुविधा होगी।

गौरतलब है कि, इस तरह का रेलवे स्टेशन का डेवलप करने के लिए टेक्नो-इकॉनोमिक फीजेबिलिटी की स्टडी जरूरी हो जाती है। क्योंकि, यह अपनी तरह का पहला और कॉम्पलैक्स नेचर का होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com