हाइलाइट्स :
रेलवे ने की ट्रेन टिकिट की कीमत में बढ़ोतरी
अब करनी पड़ेगी ट्रेन यात्रियों को जेब ढीली
रिजर्वेशन फी, सुपरफास्ट चार्ज आदि के किराये में नहीं हुआ बदलाव
नहीं हुई उपनगरीय रेल और सीजन टिकट के किराए में बढ़ोतरी
राज एक्सप्रेस। अब नए साल के साथ ट्रेन में यात्रा करने वालों को यात्रा करना पड़ेगा महंगा क्योंकि, इंडियन रेलवे ने ट्रेन की टिकिट की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला ले लिया है। जिससे ट्रेन में अब से सफर करना महंगा पड़ेगा। टिकट की कीमत की नई दरें 1 जनवरी अर्थात आज से लागू हो गई हैं।
कितना किराया बढ़ाया :
इंडियन रेलवे ने ट्रेनों का किराया 4 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ाया है। इसके अलावा ज्यादा दूरी का सफर होगा तो, टिकिट की कीमत भी ज्यादा होगी। वहीं यदि रेलवे के मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के किराये की बात करें तो इसमें रेलवे द्वारा 2 पैसे प्रति किलोमीटर और AC (एयर कंडीशनर) ट्रेन के किराए में 4 पैसे प्रति किमी की बृद्धि की गई है।
सीट सहित नया किराया :
स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी (Sleeper Class) - एक पैसे प्रति किलोमीटर
फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी (First Class) - एक पैसे प्रति किलोमीटर
मेल/एक्सप्रेस नॉन एसी का किराया :
सेकेंड क्लास-मेल/एक्सप्रेस (Second Class) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर
स्लीपर क्लास-मेल/एक्सप्रेस (Sleeper Class) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर
फर्स्ट क्लास-मेल/एक्सप्रेस (First Class) - 2 पैसे प्रति किलोमीटर
AC क्लास का किराया :
एसी चेयर कार- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी 3-टियर/3E- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी 2-टियर- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
एसी फर्स्ट क्लास/इकॉनोमी क्लास/EA- 4 पैसे प्रति किलोमीटर
ANI द्वारा अपने ट्वीटर अकाउंट पर जारी किया गया रेल मंत्रालय का सर्कुलर :
नोट : उपनगरीय रेल सेवा और सीजन टिकट के किराए में बढ़ोतरी नहीं हुई है, यह जितना था उतना ही रहेगा।
किराये में संशोधन :
रेल मंत्रालय द्वारा कई ट्रेनों का किराया संशोधित किया गया है। इन ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, राज्य रानी, युवा एक्सप्रेस, सुविधा और स्पेशल ट्रेन, एसी मेमू, एसी डेमू जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों का किराया क्लास के आधार पर संशोधित किया गया है। इसके अलावा मंत्रालय द्वारा जारी किये गए सर्कुलर में रिजर्वेशन फी, सुपरफास्ट चार्ज आदि के किराये में किसी तरह का कोई बदलाव न करने की जानकारी भी दी गई है। इन कीमतों के अलावा टिकट पर GST की दरें लगाई जाया करेंगी।
CPI नेता सीताराम येचुरी का कहना :
ट्रेन के किराये की कीमतें बढ़ने को लेकर बीती शाम CPI नेता सीताराम येचुरी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट द्वारा रेलवे की नई कीमतों को टैग किया और प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार पर निधाना साधा,
"यह मोदी सरकार की तरफ से न्यू ईयर गिफ्ट है।"
सीताराम येचुरी, CPI नेता
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।