कोलकाता। यदि आप कोलकाता जाने का मन बना रहे हैं तो, जान लें पश्चिम बंगाल की राजधानी के ईस्ट-वेस्ट में अब मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है। इस ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर फूलबागान मेट्रो स्टेशन की शुरुआत रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रविवार को की गई। वहीं, इस पर पहली मेट्रो सोमवार को दौड़ती हुई नजर आईं। जानें, इस नई ट्रेन का किराया कितना है साथ ही ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं।
पीयूष गोयल ने दिखाई हरी झंडी :
दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मध्यान से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर फूलबागान मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन कर सॉल्ट लेक सेक्टर 5 के लिए पहली ट्रेन रवाना की गई। रेल मंत्री गोयल ने झंडी दिखाकर रवाना की गई यह मेट्रो ट्रेन ने साल्टलेक सेक्टर-5 से सियालदह के पास फूलबागान मेट्रो स्टेशन तक का सफर तय किया। मेट्रो सर्विस के उद्घाटन के अवसर पर पीयूष गोयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि,
खर्च करना होगा इतना समय और रूपये :
खबरों की मानें तो, फूलबागान मेट्रो स्टेशन को आधुनिक रूप से तैयार किया गया है। कलकत्ता में फूलबागान मेट्रो स्टेशन की शुरुआत से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर में स्टेशनों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। इसके अलावा इस सर्विस के शुरुआत से सफर काफी छोटा हो गया है क्योंकि, अब सेक्टर-5 से फूलबागान तक आने में अब से मात्र 16 मिनट का समय लाएगा और इस सफर के लिए यात्रियों को मात्र 20 रुपये खर्च करने होंगे। फूलबागान में ऑटो परिसेवा लोगों को एक जगह से दूसरी जगह तक कम समय में पहुंचने में मदद करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।