राज एक्सप्रेस। जब-जब कंपनियों को पूंजी की जरूरत होती है। तब-तब कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी हैं और अपने IPO के जरिये ही उन्होंने करोड़ों की रकम अर्जित की हैं। वहीं, अब कई अन्य सरकारी और प्राइवेट कंपनियां भी अपना IPO लेकर मार्केट में उतरने की तैयारी में है।
यह कंपनियां ला रही अपना IPO :
पिछले कुछ समाय में कई कंपनियों ने अपने IPO के जरिए काफी संपत्ति जुटाई है। इन्हीं कंपनियों की राह चल कर कई अन्य सरकारी और प्राइवेट कंपनियां भी दिसंबर में अपना IPO लेकर आने वाली हैं। इन कंपनियों में रेलटेल लिमिटेड, होम फर्स्ट फाइनेंस और ESF स्मॉल फाइनेंस कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों का मकसद अपने IPO के माध्यम से लगभग 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटाना है। इन कंपनियों को लेकर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि, इन कंपनियों के IPO से निवेशक अच्छी कमाई सकेंगे।
रेलटेल लिमिटेड का IPO :
सरकारी क्षेत्र की कंपनी रेलटेल लिमिटेड अगले महीने से अपना IPO लेकर आने वाली है। हालांकि, कंपनी ने अभी अपने IPO को लाने की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें, मिनीरत्न का दर्जा हासिल रेलटेल कंपनी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। यह देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शामिल हैं। रेलटेल लिमिटेड के पास रेलवे ट्रैक के साथ-साथ ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाने का विशेष राइट ऑफ वे है। रेलटेल द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी की बाजार से 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
होम फर्स्ट फाइनेंस का IPO :
प्राइवेट सेक्टर की आवास सेगमेंट की कंपनी होम फर्स्ट फाइनेंस भी दिसंबर में अपना IPO लेकर आने वाली हैं। कंपनी के IPO की रकम 1,500 करोड़ रुपये तय की गई है। होम फर्स्ट किफायती में सक्रिय है। कंपनी बीते चार सालों से 50% की वार्षिक दर से ग्रोथ कर रही है।
ESF स्मॉल फाइनेंस का IPO :
ESF स्मॉल फाइनेंस एक प्राइवेट बैंक है। जो कि, दिसंबर में अपना IPO लेकर आने के लिए तैयार है। बैंक की अपने IPO से 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ESF स्मॉल फाइनेंस बैंक की पूरे देश भर के 16 राज्यों और एक केंद्रीय शासित प्रदेश में कुल 403 ब्रांचे और 38 शार्ट-ब्रांचेका है। जिसके माध्यम से बैंक 37.3 लाख ग्राहकों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।