क्वांटम फंड हाउस ने कहा इस मर्जर से यूनिट होल्डर्स को होगा नुकसान
आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज में आईसीआईसीआई बैंक का हिस्सा 75%
क्वांटम म्यूचुअलफंड का आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज में हिस्सा 0.09% है
राज एक्सप्रेस । विदेशी फंड हाउस क्वांटम म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई बैंक और आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज के प्रस्तावित विलय में आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज की डिलिस्टिंग के विरोध में मतदान किया है। ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी क्वांटम म्यूचुअल फंड का मानना है कि यह कदम फंडहाउस के निवेशकों के लिए नुकसानदेह साबित होगा। गौरतलब है कि आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज ने जून 2023 में डिलिस्टिंग की योजना की घोषणा की थी। यह मर्जर अगर आकार ले पाता है, तो आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज, आईसीआईसीआई बैंक के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज में आईसीआईसीआई बैंक की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत है। विलय के तहत आईसीआईसीआई बैंक, निवेशकों को आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज के हर शेयर के बदले में आईसीआईसीआई बैंक के 0.67 शेयर देगी। शेयर बाजार में आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज की लिस्टिंग 4 अप्रैल 2018 को 432 रुपये पर की गई थी, जबकि आईपीओ का मूल्य 520 रुपये था। क्वांटम म्यूचुअल फंड की आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज में हिस्सेदारी 0.09 प्रतिशत है।
क्वांटम म्यूचुअल फंड ने विलय का विरोध किया है। फंड हाउस ने आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज के शेयरधारकों के लिए शेयरों की अदला-बदली के रेशियो से अनाकर्षक बताया है। क्वांटम म्यूचुअल फंड की आपत्ति यह है कि दोनों कंपनियों के विलय से फंड हाउस के यूनिटहोल्डर्स को 6.08 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। फंड हाउस ने कहा कि अगर आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज की लिस्टिंग के दिन रिवर्स मर्जर स्वैप रेशियो निर्धारित किया गया होता, तो रेशियो दोनों कंपनियों के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज के हर एक शेयर के लिए आईसीआईसीआई बैंक के 1.65 शेयर होता।
अगर आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज के आईपीओ प्राइस को आधार के रूप में प्रयोग किया गया होता, तो शेयर स्वैप रेशियो कंपनी की लिस्टिंग के दिन आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज के हर एक शेयर के लिए आईसीआईसीआई बैंक के 1.9 शेयर होता। क्वांटम म्यूचुअल फंड के अनुसार मौजूदा स्वैप रेशियो, मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कनसेंसस अर्निंग्स फोरकास्ट के आधार पर आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज की वैल्यू इसके अन्य सूचीबद्ध प्रतिद्वंदियों की तुलना में 30-77 प्रतिशत कम आंकता है। क्वांटम म्यूचुअल फंड ने कहा कि अगर कंपनी की वैल्यू सबसे कम प्राइस टू अर्निंग्स (पीई) मल्टीपल पर भी आंकी गई होती तो मर्जर ऑफर मौजूदा से कम से कम 30 प्रतिशत अधिक होता।
इसी आधार पर अपने यूनिट होल्डर्स के हितों को देखते हुए क्वांटम म्यूचुअल फंड ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने का फैसला किया है। इसके विपरीत, नॉर्जेस फंड इन्वेस्टमेंट बैंक विलय के पक्ष में है। इस बीच आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज में सबसे बड़े पब्लिक शेयरहोल्डर, नॉर्वे के नॉर्गेस फंड इनवेस्टमेंट बैंक ने आईसीआईसीआई सिक्यूरिजीड के मर्जर के पक्ष में मतदान किया है। नॉर्गेस फंड इनवेस्टमेंट बैंक की आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज में लगभग 3.25 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके लिए ई-वोटिंग 26 मार्च तक खुली रहेगी।
आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज की डिलिस्टिंग के लिए दो तिहाई पब्लिक शेयरहोल्डर्स के सपोर्ट की जरूरत है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स की कुल मिलाकर आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अन्य शेयरहोल्डर्स के फैसले का जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है। कंपनी में 2.5 हिस्सेदारी के साथ एलआईसी दूसरी सबसे बड़ी पब्लिक शेयरहोल्डर है। आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज में भारतीय इंश्योरेंस कंपनियों की 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी और म्यूचुअल फंड्स की 2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 10 प्रतिशत है। निवासी भारतीयों के पास लगभग 6 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।