प्योर ईवी देश में लांच करेगी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर 'एट्रेंस नियो'

अब IIT हैदराबाद इनक्यूबेटेड स्टार्टअप कंपनी 'प्योर ईवी' देश में हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की तैयारी में है। इसे कंपनी 'एट्रेंस नियो' नाम से लांच करेगी।
Pure EV will launch electric scooter Atrance Neo in India
Pure EV will launch electric scooter Atrance Neo in IndiaSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। विदेश के साथ ही अब भारत में भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से मौजूदा वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा नई कंपनियां भी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच कर रही है। वहीं, अब IIT हैदराबाद इनक्यूबेटेड स्टार्टअप कंपनी 'प्योर ईवी' देश में हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की तैयारी में है। इसे कंपनी ने 'एट्रेंस नियो' नाम से लांच करेगी।

प्योर ईवी लांच करेगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर :

पिछले कुछ समय से भारत की सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। साथ ही भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों में वृद्धि देखने को मिली है। वही, अब जल्द ही मार्केट में IIT हैदराबाद-इनक्यूबेटेड स्टार्टअप प्योर ईवी द्वारा लांच होने वाली नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर एट्रेंस नियो भी देखने को मिलेगी। जिसे मात्र एक बार चार्ज करने पर काफी रेंज तक चलाया जा सकेगा। कंपनी इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 दिसंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इस स्कूटर की कीमत के बारे में पहले ही जानकारी दे चुकी हैं। चलिए इसके फीचर्स पर नजर डालें।

एट्रेंस नियो की कीमत :

बताते चलें, कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'एट्रेंस नियो' की शुरूआती कीमत 75,999 रुपये तय की है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद यह Bajaj Chetak और TVS iQube जैसे स्कूटर को जबरदस्त टक्कर देगा। इस स्कूटर को तैयार करने वाली कंपनी ने दावा किया है कि, स्कूटर के नए मॉडल का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन होगा।

एट्रेंस नियो की मोटर :

  • कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kW बैटरी पैक या 2.2 kW पीक BLDC मोटर का इस्तेमाल किया है। जिस के साथ ही कंपनी ने 5 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड का दावा किया है।

  • इको मोड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किमी की सिंगल-चार्ज रेंज देने में सक्षम होगा।

कंपनी के को फाउंडर का कहना :

कंपनी के को फाउंडर विकास ने कहा कि, 'नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावरट्रेन दक्षता में सुधार के लिए विकसित किया गया है। प्योर ईवी एट्रेंस नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में तेजी से पिकअप और लंबी रेंज दोनों का मेल देखने को मिलेगा। वहीं कंपनी ने हाल ही में भविष्य में और अधिक निर्यात बाजारों के साथ नेपाल में भी अपने प्रोडक्ट को लॉन्च किया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com