EcoDrift 350
EcoDrift 350Raj Express

प्योर ईवी ने लांच की इकोड्रिफ्ट 350, एक चार्ज में देती है 171 किलोमीटर बेहतरीन यात्रा का अनुभव

प्योर ईवी ने ई-बाइक इकोड्रिफ्ट 350 लॉन्च कर दी है। जिसकी रेंज 171 किलोमीटर प्रति चार्ज है। यह 110 सीसी बाइकों से प्रतिस्पर्धा करने में आसानी से सक्षम है।
Published on

हाईलाइट्स

  • इकोड्रिफ्ट 350 सबसे लंबी रेंज वाली ई-बाइक के रूप में लांच की गई है, बेहतर होगा राइड़िंग का अनुभव

  • एक चार्ज में 171 किमी रेंज कवर करने के साथ यह ईवी-बाइक यूजर्स का खर्च एकदम कम कर देगी।

  • यह उन उपभोक्ताओं के लिए विशेष रूप से अच्छी है जिन्हें प्रतिदिन ज्यादा बाइक चलानी पड़ती हैं।

राज एक्सप्रेस। प्योर ईवी ने अपनी नई आकर्षक मोटरसाइकिल इकोड्रिफ्ट 350 लॉन्च कर दी है, जिसकी रेंज 171 किलोमीटर प्रति चार्ज है। इकोड्रिफ्ट 350 को कम्यूटर सेगमेंट में (110 सीसी के आसपास) सबसे लंबी रेंज वाली ई-मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया गया है, जो भारतीय सड़कों पर राइडिंग के अनुभव को बेहतरीन बनाती है। लॉन्च के अवसर पर प्योर ईवी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित वडेरा ने कहा प्योर ईवी में हम भारत में जनता को व्यावहारिक और टिकाऊ गतिशीलता समाधान प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

इकोड्रिफ्ट 350, उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाले उत्पाद देने के प्रति हमारे समर्पण का परिणाम है। हमारा मानना है कि यह निकट भविष्य मे भारत के सड़क यातायात को नई तरह से परिभाषित करेगा। एक चार्ज में 171 किलोमीटर की रेंज कवर करने के साथ इकोड्रिफ्ट 350 उन उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छी है जिन्हें प्रतिदिन ज्यादा बाइक चलानी पड़ती है। इकोड्रिफ्ट 350 एसे लोगों के मासिक खर्चे को एकदम कम कर देगी।

यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 3.5 kWh लीथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित है। 3 किलोवॉट पावर-ट्रेन जो 6 एमसीयूओं से जुड़ा है जो स्मार्टफोन से अधिक प्रोसेसिंग पावर प्रदान करता हैं। इसमें 75 किमी/घंटे की शीर्ष गति और 40 एनएम का टॉर्क है और यह तीन विभिन्न मोड में आता है, जो बाइक राइडर्स की जरूरतों से मेल खाता हैं। इकोड्रिफ्ट 350 में कई नई विशेषताएं हैं जिन्हें बाइक राइडर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए विशेष रूप से जोड़ा गया है।

रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट सहायता से लेकर डाउनहिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट तक जो औसत 2व्हीलर आईसीई वाहन से इसे अलग करने में मदद करते हैं। वाहन का स्मार्ट एआई स्टेट ऑफ चार्ज (एसओसी) और स्टेट ऑफ हेल्थ (एसओएच) के अनुसार बैटरी के लम्बे समय तक चलने मे मुख्य भूमिका निभाता है। इकोड्रिफ्ट 350 केवल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नहीं है बल्कि यह ई-बाइक बाजार के पुनर्निर्माण की ओर एक बेहतरीन कदम है।

यह ई-बाइक 110 सीसी सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन, बजाज प्लेटिना जैसी मोटरसाइकिलों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है। इकोड्रिफ्ट 350 बाजार में 1,29,999 रुपए की सुविधाजनक कीमत पर उपलब्ध है। इसके साथ आसान ईएमआई के विकल्प भी मौजूद हैं। शुरुआती माह में 4,000 रुपये से यह विकल्प उन लोगो के लिए अच्छा हो सकता है जो मूल्य उपयोगिता के साथ पर्यावरण-सहयोगी परिवहन को चुनना पसंद करते है ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com