पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सेवा, ग्राहकों को भुगतान में होगी आसानी
हाईलाइट्स
डिजिटल रुपया को ईरुपे के नाम से जाना जाता है। इसे आरबीआई एक लीगल टेंडर के तौर पर जारी करता है
पीएनबी डिजिटल रुपया ऐप से स्कैन करके क्यूआर कोड से पेमेंट कर सकते हैं पीएनबी कंज्यूमर्स
इसे सभी लोगों को प्रयोग करना चाहिए। इससे करेंसी नोट जारी करने की लागत में कमी आएगी
राज एक्सप्रेस। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा शुरू की है। बैंक ने अपने डिजिटल रुपया मोबाइल एप्लिकेशन में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) इंटरऑपरेबिलिटी के साथ सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) को शामिल कर लिया है। यानी, अब पीएनबी के ग्राहक पीएनबी डिजिटल रुपया ऐप के जरिये स्कैन करके यूपीआई क्यूआर कोड से मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं। आप इस सर्विस का इस्तेमाल किसी भी आउटलेट पर कर सकते हैं।
जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी लाइव होगा
पंजाब नेशनल बैंक डिजिटल रुपया ऐप के यूजर्स यूपीआई क्यूआर पर खरीदारी करने के लिए अपने सीबीडीसी वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, भले ही उनके पास सीबीडीसी वॉलेट न हो। यह ऐप पहले से ही प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लाइव है। जल्दी ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी लाइव कर दिया जाएगा। डिजिटल रुपया को ईरुपे के नाम से जाना जाता है। इसे भारतीय रिजर्व बैंक एक लीगल टेंडर के तौर पर जारी करता है। ये रुपये की तरह ही काम करता है। किसी भी ट्रांजेक्शन में ई-रुपी और कागजी रुपये का 1:1 के रेशियो में ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट आपके डिवाइस पर भौतिक वॉलेट की तरह ही काम करेगा और आपके बैंक खाते से जुड़ा होगा।
पीएनबी डिजिटल रुपी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर से पीएनबी डिजिटल रुपया ऐप डाउनलोड करें
स्टेप 2: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ सिम कार्ड का चुनाव करें
स्टेप 3: सेट ऐप पिन पर क्लिक करके अपनी ऐप पिन बनाएं
स्टेप 4: वॉलेट चुनें और उससे अपना पीएनबी खाता लिंक करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 5: डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन कराएं
स्टेप 6: रजिस्टर होने के बाद आप पीएनबी डिजिटल रुपए का इस्तेमाल कर सकते हैं
सीबीडीसी से बचेगा करेंसी जारी करने का खर्च
सीबीडीसी केंद्रीय बैंकों और उनकी मौद्रिक नीति के अनुरूप जारी की गई करेंसी है। यह केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट पर देनदारी के रूप में दिखाई देता है। इसे सभी नागरिकों, उद्यमों और सरकारी एजेंसियों ने पेमेंट के माध्यम, कानूनी निविदा के तौर पर स्वीकार किया जाना चाहिए। इससे करेंसी नोट जारी करने की लागत में कमी आएगी और लेनदेन की लागत कम होगी। एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक और यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई ने यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी लॉन्च कर चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।