BCG-रोटा वैक्सीन के प्रोडक्शन पर पड़ेगा सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग का असर

सीरम इंस्टीट्यूट के पुणे प्लांट में लगी आग से बीसीजी व रोटा वैक्सीन के उत्पादन पर असर पड़ेगा। सीरम के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी साझा की है।
BCG-रोटा वैक्सीन के प्रोडक्शन पर पड़ेगा सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग का असर
BCG-रोटा वैक्सीन के प्रोडक्शन पर पड़ेगा सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग का असरSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

पुणे। देश में पहले ही कोरोना के चलते हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में कोरोना टीकाकरण अभियान भारतवासियों के लिए एक ख़ुशी की लहर लेकर आया है। इसी बीच बीते रोज भारत में कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन बनाने वाली देश की प्रमुख वैक्सीन कंपनी 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया' की बिल्डिंग में आग लगने से खलबली मच गई। इस भयानक हादसे में पांच लोगों की मौत तो हुई ही काफी नुकसान भी हुआ, इसका असर अब नजर आएगा।

आग से हुए नुकसान का असर :

दरअसल, 21 जनवरी यानी यानी गुरुवार की दोपहर पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट की नयी बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। यह आग सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी प्लांट में लगी है। इस आग से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ था। जिसका असर अब नजर आने वाला है। क्योंकि, सीरम इंस्टीट्यूट के अधिकारियों ने बताया है कि, मंजरी प्लांट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग से काफी नुकसान हुआ है, उसके कारण अब BCG व रोटा वैक्सीन के उत्पादन पर असर पड़ेगा। बता दें, महाराष्ट्र के श्रम मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा किया और चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अदार पूनावाला से मुलाकात की।

दो मंजिलों को पहुंचा नुकसान :

सीरम इंस्टीट्यूट के अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि, फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर पूरे घटनास्थल का दौरा किया था। साथ ही वह जांच के लिए सैंपल इकट्ठा कर ले गए थे। इसके अलावा अगर इस आग से हुए नुकसान की बात करें तो, अधिकारियों के मुताबिक, वैक्सीन बनाने वाले सबसे बड़ी कंपनी के परिसर में सेज-3 इलाके में लगी आग में इमारत की ऊपरी दो मंजिलों को काफी नुकसान पहुंचा है। बता दें, महाराष्ट्र सरकार की तीन जांच एजेंसियां इस घटना की जांच कर रही हैं। पुणे महानगर पालिका, पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के प्रमुख संयुक्त जांच दल का हिस्सा हैं।

पुलिस उपायुक्त ने बताया :

जोन-5 की पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने बताया, 'हदप्सर थाने ने दुर्घटना और जलने के कारण मौत होने का मामला दर्ज किया है। हम आग लगने के कारण और आग कैसे फैली इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आग में कई तरह के उपकरण भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com