मध्य प्रदेश: कई प्राइवेट स्कूलों ने दी पालकों को फीस में राहत

मध्य प्रदेश: अब मध्य प्रदेश के कई जिलों में प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा छात्रों को स्कूल फीस से छूट देने का फैसला कर लिया है।
Private schools given fees relief to parents in Madhya Pradesh
Private schools given fees relief to parents in Madhya PradeshRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस (कोविड-19) से रोकथाम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था। इस दौरान सभी जरूरी स्थानों को छोड़ कर सभी स्थान व प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद थे। इसी कारण सभी लोग अपने घरों में थे और लगभग सभी पालकों का काम-काज बंद रहा, कई को तो इस दौरान सेलरी भी नहीं मिली, ऐसे हालातों में सभी पालकों द्वारा स्कूल संचालकों से स्कूल फीस में रियायत की उम्मीद की जा रही थी। वहीं अब मध्य प्रदेश के कई जिलों में प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा छात्रों को स्कूल फीस से छूट देने का फैसला कर लिया है।

पालकों को मिली राहत :

दरअसल, देश में बने हालातों को देखते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने छात्रों की स्कूल फीस में छूट देने का ऐलान कर छूट देना प्रारंभ भी कर दिया है। स्कूल संचालकों के इस फैसले से पालकों को काफी राहत मिली है। बता दें, मध्य प्रदेश की राजधानी में बैरसिया के एक प्राइवेट स्कूल द्वारा अभिभावकों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है। हाल ही में कटनी और सतना के स्कूलों ने भी अभिभावकों को यह राहत दी थी। स्कूलों की इन प्रतिक्रियाओं को देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि, अभिभावकों द्वारा चलाई गई 'नो स्कूल, नो फीस' अभियान का असर अब दिखने लगा है।

चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासेज :

बता दें, प्रदेश में कोरोना के चलते बने हालातों के बीच पालकों को स्कूल फीस को लेकर कई महीनों से चिंता थी और वह भारत की सरकार से लेकर हाई कोर्ट तक से मदद की गुहार लगा चुके थे। वहीं, इतनी मशक्कतों के बाद पालकों के हाथ सफलता आई है। उधर देश की स्थिति को देखते हुए फ़िलहाल स्कूलों द्वारा स्कूल न खोलने का फैसला लिया गया है। कई स्कूलों की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज चलाई जा रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com