हाइलाइट्स :
राष्ट्रपति ट्रम्प और मुकेश अंबानी के बीच हुई बातचीत
RIL के CEO मुकेश अंबानी पहुंचे अमेरिकी दूतावास
सीईओ राउंडटेबल कार्यक्रम के दौरान हुई ट्रम्प-अंबानी की मुलाकात
दोनों ने एक दूसरे धन्यवाद दिया
राज एक्सप्रेस। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत आये थे इस दौरान उन्होंने भारत के सबसे आमिर शख्स 'रिलायंस इंडस्ट्रीज' के चेयरमैन 'मुकेश अंबानी' ने भी उनसे मुलाकात की। बता दें कि, यह मुलाकात अमेरिकी दूतावास में आयोजित हुए एक कार्यक्रम 'सीईओ राउंडटेबल' के दौरान हुई थी। इस मुलाकात में राष्ट्रपति ट्रम्प और चेयरमैन मुकेश अंबानी के बीच कुछ बातचीत हुई। यहां पढ़ें, उनके बीच हुई बातचीत का प्रमुख अंश।
ट्रम्प और मुकेश अंबानी के बीच हुई बातचीत :
डॉनल्ड ट्रम्प : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने निवेश की बात करते हुए बताया कि, भारत द्वारा अमेरिका में जितना भी निवेश हुआ है, वो उनकी नजर में है उनसे उसकी पूरी जानकारी है। आपने बहुत ही अच्छा कार्य किया है उसके लिए धन्यवाद। इसके बाद ट्रम्प ने अंबानी को अपने टैक्स फ्रेंडली देश में निवेश करने के लिए आमंत्रण भी दिया।
मुकेश अंबानी : इस बात के जबाव में मुकेश अंबानी ने ट्रम्प से कहा मैंने हाल ही में अमेरिका में 7 अरब डॉलर का निवेश किया है। साथ ही अपने टेलिकॉम बिजनेस के बारे में बताया।
डॉनल्ड ट्रम्प : इस बात पर ट्रम्प ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "यह अच्छा है"। साथ ही पूछा कि, आप आप 5G भी ला रहे?
मुकेश अंबानी : इस पर अंबानी ने उत्तर देते हुए कहा कि, जी हां, हम जल्द ही 5जी के क्षेत्र में भी बढ़ेंगे। साथ में उन्होंने अमेरिका के दुश्मन देश चाइना का जिक्र करते हुए बताया कि, हमारी कंपनी रिलायंस एकलौती ऐसी कंपनी है, जिसने आज चाइनीज कंपोनेंट का उपयोग नहीं किया है।
अंबानी ने दिया ट्रम्प को धन्यवाद :
बातों के इस दौर में मुकेश अंबानी ने राष्ट्रपति ट्रम्प को उनकी लीडरशिप के लिए भी धन्यवाद देते हुए कहा कि, "ट्रम्प के शासनकाल के चलते भारतीय कंपनियों का अमेरिका में बिजनेस करना पहले की तुलना में आसान हो गया है। अन्य कई प्रक्रियाएं भी पहले से तेज और आसान हुई हैं। मुझे उम्मीद है कि, यह प्रक्रिया ऐसे ही चलती रहेगी। इस बात का जवाब देते हुए ट्रम्प बोले, बिलकुल, लेकिन मुझे इसके लिए अमेरिका का राष्ट्रपति बने रहना होगा।
टैक्स रेट में कटौती के लिए धन्यवाद :
आपको बता दें कि, ट्रम्प के शासनकाल में अमेरिका में कॉर्पोरेट टैक्स रेट में कटौती हुई है। इसी बात को लेकर मुकेश अंबानी ने ट्रम्प को धन्यवाद देते हुए बताया कि, आपकी सरकार के द्वारा अमेरिका में कॉर्पोरेट टैक्स रेट घटने से भारत के भी उद्योगपतियों को फायदा मिला है। वहीं, भारत में भी बीते साल 2019 में मोदी सरकार द्वारा उद्योगपतियों को राहत देने के मकसद से कॉर्पोरेट टैक्स रेट में कटौती करने की घोषणा की गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।