15 को खत्म हो रही पीपीबीएल को RBI से मिली मोहलत, समय रहते किसी अन्य बैंक से जोड़ें खाता

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) पर लगाए गए प्रतिबंधों को लागू करने के लिए दी गई मोहलत 15 मार्च को खत्म होने वाली है।
Bombay Stock Exchange (BSE)
Bombay Stock Exchange (BSE)Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • 15 को खत्म हो जाएगी पीपीबीएल पर लगाए गए बैन को लागू करने से दी गई छूट

  • संचालन प्रक्रिया में गड़बड़ी के बाद आरबीआई ने 31 जनवरी को लगाई थी रोक

  • अपने डीमैट को किसी अन्य बैंक से जोड़कर परेशानी से बच सकते हैं निवेशक

राज एक्सप्रेस । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पर लगाए गए प्रतिबंधों को लागू करने के लिए दी गई मोहलत 15 मार्च को खत्म हो जाएगी। यह तिथि नजदीक आ गई है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों के जरिए ट्रेडिंग कर रहे निवेशकों से बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) ने कहा है कि परेशानी से बचने के लिए समय रहते उपाय कर लिए जाने चाहिए।

बीएसई ने कहा है कि जिन निवेशकों ने अपने स्टॉक ब्रोकर्स के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खाते के साथ रजिस्टर किया है, वे समय रहते अपने खाता किसी अन्य बैंक से जोड़ लें। आरबीआई ने कहा कि आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए गए प्रतिबंधों को लागू करने के लिए दी गई मोहलत की तिथि 15 मार्च काफी नजदीक आ गई है। बेवजह परेशानी से बचने के लिए निवेशकों को अपने जीमैट से दूसरी बैंकों के खाते जोड़ लेने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी को संचालन प्रक्रिया में गड़बड़ी पाए जाने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर 29 फरवरी के बाद जमा स्वीकार करने और क्रेडिट लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में आरबीआई ने इस डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया था। 15 मार्च के बाद यानी इस तिथि के बाद लोग अपने पीपीबीएल खाते में पैसे जमा नहीं कर पाएंगे।

बीएसई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इनवेस्टर्स को सूचित किया जाता है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध उन इनवेस्टर्स के सिक्योरिटी मार्केट्स में लेनदेन को प्रभावित कर सकते हैं, जिनके अपने ट्रेडिंग मेंबर्स के साथ केवल पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खाते रजिस्टर्ड हैं। इसे देखते हुए, इनवेस्टर्स को अपने वर्तमान बैंकिंग अरेंजमेंट्स का रिव्यू करने की सलाह दी जाती है, ताकि निवेशकों को आरबीआई के निर्देश के कारण लेनदेन में परेशानी नहीं उठानी पड़े।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com