फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच चलाई जाएगी 'पॉड टैक्सी'

यमुना प्राधिकरण सिटी में तैयार की गई दो अहम परियोजनाओं को पॉड टैक्सी से जोड़ने की योजना तैयार की गई है। इसके तहत फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी चलाई जाएगी।
फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच चलाई जाएगी 'पॉड टैक्सी'
फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच चलाई जाएगी 'पॉड टैक्सी' Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। आपने आजतक कई टैक्सियों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या अपने कभी पॉड टैक्सी के बारे में सुना है। यदि नहीं तो अब आप इन्हे जल्द ही देश में चलते देखेंगे। क्योंकि, यमुना प्राधिकरण सिटी में तैयार की गई दो अहम परियोजनाओं को पॉड टैक्सी से जोड़ने की योजना तैयार की गई है। इसके तहत फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी चलाई जाएगी।

पॉड टैक्सी चलाने की योजना :

दरअसल, फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच 5.5 किलोमीटर की दूरी में पॉड टैक्सी चलाने को एक योजना तैयार की जा आरही है। इस मामले में सरकार ने फैसला लिया है। यह योजना एयरपोर्ट के कारण आसपास से कनेक्टिविटी के लिए तैयार की गई कई योजनाओं के तहत ही तैयार की गई हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा एयरपोर्ट के आसपास सिटी साइट भी विकसित की जाएगी, जिन्हें मल्टीनेशनल कंपनियों को अपने ऑफिस खोलने के लिए दिया जाएगा। इसी साइट पर बड़े कामर्शियल कांप्लेक्स भी विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा यीडा के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ जगह में फिल्म सिटी का भी निर्माण किया जाएगा।

नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच की दूरी :

बताते चलें, नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच की दूरी 5.5 किलोमीटर है। इसमें एक पर्यटन केंद्र भी विकसित किया जाएगा। जिससे यहां पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा। इतना ही नहीं इसी के आसपास टॉय सिटी, अपैरल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क और एमएसएमई क्लस्टर भी आसपास विकसित की जा रही हैं। इन सब की दूरी तय करने के लिए किसी प्रकार के अत्याधुनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। यदि कोई जाना चाहें तो उसे खुद के प्राइवेट वाहन की आवश्यकता होती है, इसलिए ही इस रुट पर पॉड टैक्सी चलाई जाएंगी। जो कि, ग्रेटर नोएडा से एयरपोर्ट तक चलाई जाएंगी।

नियाल ने दी DMRC को जिम्मेदारी :

बताते चलें, एक्सप्रेस मेट्रो बनाने के लिए करीब 35 किलोमीटर लंबे रूट पर सिर्फ छह स्टेशन बनाए जाएंगे। इसका निर्माण जल्दी ही किया जाएगा और इसके निर्माण का खर्च मेट्रो की तुलना में कम आता है। बता दें, इसे प्रति किलोमीटर 50 से 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रूट पर करीब 300 करोड़ रुपये के खर्च का आंकलन है। खबरों की मानें तो, नोएडा एयरपोर्ट व फिल्म सिटी को बनने में अगले तीन साल में तैयार किया जाएगा। इसी के साथ ही पॉड टैक्सी को भी चलाने की योजना तैयार की गई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) ने इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) को दी है। यह रिपोर्ट तैयार होने में 2-3 महीने का समय लग सकता है।

पॉड टैक्सी से जुड़ी कुछ बातें :

  • पॉड टैक्सी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है रफ्तार से चलाई जा सकती है।

  • यह एलिवेटेड होगी।

  • एक टैक्सी में 4 से 6 यात्री बैठ सकेंगे, जितने यात्री होंगे उतनी टैक्सी का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

  • नोएडा एयरपोर्ट तक डबल ट्रैक बनेगा।

नियाल के CEO का कहना :

नियाल के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि, 'फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनी है। डीएमआरसी इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी। एयरपोर्ट व फिल्म सिटी के बीच सफर आसान होगा।' बता दें, यह आधुनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम वर्तमान समय में लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर इस्तेमाल हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com