राज एक्सप्रेस। पिछले साल दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) से जुड़ा UPCL का घोटाला सामने आने के बाद इस साल जनवरी में DHFL से जुड़ा एक अन्य के CMD कपिल वधावन का मामला सामने आया था। वही, अब DHFL से जुड़ा एक और 3689 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने किया है।
क्या है मामला :
दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के NPA खाते द्वारा 3,689 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की जानकारी दी गई है। PNB बैंक ने इस बारे में जानकारी रक रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) को दी है। जिसमे बताया गया है कि, DHFL ने अपने से जुड़ी कई अन्य कंपनियों द्वारा कुल 97,000 करोड़ रुपये की घोखाधड़ी की हैं। इसके अलावा PNB ने DHFL द्वारा बैंक कर्ज में 31 हजार करोड़ रुपये की हेराफेरी करने को लेकर भी जानकारी दी है।
शेयर बाजार को भी किया सूचित :
PNB द्वारा शेयर बाजार को भी सूचित कर दिया गया है। PNB ने जानकारी देते हुए बताया है कि, DHFL के खाते में 3,688.58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट हमने RBI को सौंप दी है। बैंक पहले ही इसके लिए तय मानदंडों के तहत 1,246.58 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है। उधर RBI ने पिछले साल नवंबर में समस्या में फंसी आवास ऋण देने वाली कंपनी DHFL को ऋण शोधन कार्यवाही के लिए नोटिस भेजा था।
SFIO समेत कई एजेंसियों शुरू की जांच :
बता दें DHFL के ऊपर लगे कई आरोपों के चलते गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (Serious Fraud Investigation Office - SFIO) के साथ ही अन्य कई एजेंसियों द्वारा DHFLके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक से भी पहले कई फ्रॉड की खबरें सामने आई हैं। जिनमें नीरव मोदी वाले घोटाले की रकम सबसे ज्यादा 14 हजार करोड़ रुपये थी। इसके अलावा भी PNB द्वारा ही भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड के 3805 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले का खुलासा किया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।