PM Modi in Surat Today
PM Modi in Surat TodayRaj Express

पेंटागन से भी बड़ा है सूरत डायमंड बोर्स, दुनिया के इस सबसे बड़े परिसर में ट्रेडर्स के 4,500 से अधिक ऑफिस

पीएम मोदी ने आज 17 दिसंबर को सूरत में सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स भवन का उद्घाटन किया।
Published on

हाईलाइट्स

  • सूरत डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग, पेंटागन को पीछे छोड़ा।

  • यह हीरे और उससे निर्मित आभूषणों के कारोबार का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र।

  • यहां कस्टम क्लीयरेंस हाउस, ज्वेलरी मॉल, इंटरनेशनल बैंकिंग व सिक्योर वॉल्ट।

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17 दिसंबर को सूरत में सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल और सूरत डायमंड बोर्स भवन का उद्घाटन किया। बता दें कि यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग है। उल्लेखनीय है कि सूरत डायमंड बोर्स यानी एसडीबी कच्चे और पॉलिश किए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का वैश्विक केंद्र साबित होगा। सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नई बनी इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग पीक आवर्स के दौरान 1200 डोमेस्टिक और 600 इंटरनेशनल पैसेंजर्स को संभालने के लिहाज से डिजाइन की गई है।

नए टर्मिनल से बढ़ जाएगी पैसेंजर हैंडलिंग क्षमता

सर्वाधिक व्यस्त घंटों के दौरान इसे 3000 यात्रियों को संभालने के अनुरूप बनाया गया है। इसके साथ ही इसकी एनुअल पैसेंजर हैंडलिंग क्षमता 55 लाख तक बढ़ जाएगी। टर्मिनल बिल्डिंग को सूरत की स्थानीय संस्कृति के अनुरूप डिजाइन किया गया है। टर्मिनल भवन के अग्रभाग पर सूरत के 'रांदेर' क्षेत्र के पुराने घरों में इस्तेमाल की जाने वाली पारंपरिक लकड़ी की डिजाइन को दर्शाया गया है, ताकि यहां आने वाले यात्रियों के मन में शहर की झलक अंकित हो जाए। जब वे जाएं तो यह छवि उनके साथ जाए।

स्थानीय संस्कृति के अनुरूप बनाई टर्मिनल बिल्डिंग

टर्मिनल बिल्डिंग को सूरत की स्थानीय संस्कृति के अनुरूप डिजाइन किया गया है। टर्मिनल भवन के अग्रभाग पर सूरत के 'रांदेर' क्षेत्र के पुराने घरों में इस्तेमाल की जाने वाली पारंपरिक लकड़ी की डिजाइन को दर्शाया गया है, ताकि यहां आने वाले यात्रियों के मन में शहर की झलक अंकित हो जाए। जब वे जाएं तो यह छवि उनके साथ जाए। एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित सूरत डायमंड बोर्स यानी एसडीबी यानी डायमंड स्टॉक एक्सचेंज भवन का उद्घाटन किया।

यह हीरे व आभूषणों के कारोबार का सबसे बड़ा केंद्र

यह केंद्र हीरे और उससे बने आभूषणों के कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र है। सूरत डायमंड बाजार हीरा शोध एवं व्यापार ड्रीम सिटी का हिस्सा है। एसडीबी भवन 67 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र वाला दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है। इसमें 4,500 से अधिक हीरा कारोबारियों के ऑफिस हैं। यह सूरत शहर के पास खजोद गांव में स्थित है। अब तक यह उपलब्धि अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के नाम थी। सूरत डायमंड बोर्स यानी एसडीबी कच्चे और पॉलिश किए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का वैश्विक केंद्र साबित होगा।

केंद्र में ट्रेडर्स को मिलेंगी सभी जरूरी सुविधाएं

सूरत डायमंड बोर्स में आयात और निर्यात को सुविधाजनक बनाने के लिए अत्याधुनिक कस्टम क्लीयरेंस हाउस, रिटेल ज्वेलरी कारोबार के लिए ज्वेलरी मॉल, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सिक्योर वॉल्ट की सुविधा दी गई है। सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) के मीडिया संयोजक दिनेश नवादिया ने बताया कि इस केंद्र के उद्घाटन से पहले ही मुंबई स्थित कई हीरा व्यापारियों ने अपने कार्यालयों का कब्जा ले लिया है। इन्हें नीलामी के बाद ही प्रबंधन ने आवंटित कर दिया था। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एसडीबी भवन के पास एक बड़ी सभा को संबोधित किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com