PM Modi
PM ModiRaj Express

5 राज्यों में विस चुनाव के पहले पीएम घोषित कर सकते हैं सस्ते घर की 60,000 करोड़ की योजना

देश के गरीब व निम्नमध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ती कीमत पर आवासीय इकाई उपलब्ध कराने की अब तक की सबसे बड़ी योजना की घोषणा जल्द की जा सकती है।
Published on

हाईलाइट्स

  • इस योजना का खुलासा पीएम मोदी ने 15 अगस्त, को लाल किले से अपने भाषण में की थी

  • इसके बाद से सरकार के कई मंत्रालयों के बीच योजना का खाका तैयार किया जा रहा

  • 5 राज्यों में होने वाले विस चुनाव व अगले साल आम चुनाव को देखते हुए योजना अहम

राज एक्सप्रेस। देश के गरीब व निम्नमध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ती कीमत पर आवासीय इकाई उपलब्ध कराने की अब तक की सबसे बड़ी योजना की घोषणा जल्दी ही की जा सकती है। आपको याद होगा कि इस योजना का खुलासा पीएम नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त, को लाल किले से अपने भाषण के दौरान किया था। इसके बाद से सरकार के कई मंत्रालयों के बीच योजना का खाका तैयार किया जा रहा है। शनिवार को पीएम मोदी ने योजना से जुड़़ी तैयारियों की समीक्षा की । माना जा रहा है कि इस योजना का आकार 60 हजार करोड़ रुपये का होगा।

जल्द ही पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव और इसके अगले साल होने वाले आम चुनाव को देखते हुए इस योजना को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लाल किले से पीएम मोदी ने कहा था कि मध्यम वर्ग का आदमी अपनी मकान खरीदने का सपना देख रहा है। हम जल्द ही एक ऐसी योजना ले कर आएंगे जो शहरों मे किराये के मकान या चालों या अनाधिकृत कालोनियों में रहने वाले परिवारों को फायदा पहुंचाएगा।

इस योजना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि आमदनी के हिसाब से इस योजना के तहत हाउसिंग लोन में सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी की दर तीन से 6.5 फीसद हो सकती है। सब्सिडी की राशि की एक अधिकतम सीमा भी होगी और साथ ही कितनी राशि तक के आवासों पर यह छूट मिलेगी, इसको भी तय किया जाएगा।

शुरुआत में पांच वर्षों के लिए यह स्कीम लागू होगी। बढते महंगाई से परेशान मध्यम वर्ग को आकर्षित करने में यह योजना काम आ सकती है। शनिवार की बैठक में हर घर को सौर उर्जा से जोड़ने की एक नीति की भी समीक्षा की गई है। स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में पीएम ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों की तारीफ की थी और कहा था कि इसे हर घर से जोड़ने की कोशिश होनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com